Uttrakhand

चमोली में 14 दिसंबर को लगेगी राष्ट्रीय लोक अदालत, सुलझेंगे सैकड़ों मामले 

गोपेश्वर में पत्रकारों से बातचीत करते हुए जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव।

– फौजदारी, भूमि विवाद, बिजली-पानी बिल समेत कई मामलों का होगा निस्तारण

गोपेश्वर, 06 दिसम्बर (Udaipur Kiran) । चमोली जिले में 14 दिसंबर को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन होगा। जिला जज कोर्ट समेत जिले के सभी न्यायालय परिसरों में यह अदालत लगाई जाएगी। इसमें फौजदारी, भूमि अर्जन, वैवाहिक विवाद, मनरेगा, कर विवाद, बिजली-पानी बिल, वेतन भत्तों और आपदा प्रतिकर जैसे मामलों का समझौते के जरिए समाधान किया जाएगा।

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव पुनीत कुमार ने शुक्रवार काे मीडिया से बताया कि प्री-लिटिगेशन और अदालत में लंबित मामलों का निस्तारण आपसी सुलह से होगा। इच्छुक व्यक्ति संबंधित न्यायालय में आवेदन कर सकते हैं। इस पहल का उद्देश्य लंबित मामलों को तेजी से सुलझाकर न्यायिक प्रक्रिया को सरल और सुलभ बनाना है।

(Udaipur Kiran) / जगदीश पोखरियाल

Most Popular

To Top