कोरबा, 12 जुलाई (Udaipur Kiran) । नेशनल लोक अदालत का आयोजन 13 जुलाई को प्रातः 10 बजे किया जा रहा है। न्यायाधिपति गौतम भादुड़ी न्यायाधीश छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय बिलासपुर एवं कार्यपालक अध्यक्ष छत्तीसगढ राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण बिलासपुर के कर कमलों से नेशनल लोक अदालत का शुभारंभ जिला न्यायालय के न्यायाधीशगण, जिला प्रशासन के अधिकारी, जिला अधिवक्ता संघ के पदाधिकारी तथा अधिवक्तागणों की गरिमामयी उपस्थिति में किया जायेगा।
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा जिला न्यायालय एवं व्यवहार न्यायालय कटघोरा, पाली एवं करतला हेतु 19 खण्डपीठ एवं राजस्व न्यायालय हेतु 23 खण्डपीठ का गठन किया गया है। यह नेशनल लोक अदालत में हाईब्रिड लोक अदालत होगी। जो पक्षकार इस लोक अदालत में किसी कारण से उपस्थित होने में असमर्थ है, वे वर्चुअल मोड के माध्यम से लोक अदालत में शामिल हो सकते है। पक्षकारों के स्वास्थ्य परीक्षण हेतु नेशनल लोक अदालत में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जा रहा है।
इस हेतु लोक अदालत के इस अवसर पर अधिवक्तागणों तथा उनके पक्षकारों से यह अपील की जाती है कि अधिक से अधिक संख्या में नेशनल लोक अदालत में उपस्थित होकर राजीनामा योग्य प्रकरणों का निराकरण कर लोक अदालत को सफल बनाने मे सहयोग प्रदान करे।
(Udaipur Kiran) / हरीश तिवारी / केशव केदारनाथ शर्मा