
कानपुर, 11 मार्च (Udaipur Kiran) । छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय में यंग भारत ओलंपियाड प्रतियोगिता का आयोजन 25 मार्च को होगा। यह प्रतियोगिता रूरल इंडिया की सबसे बड़ी क्विज़ प्रतियोगिताओं में से एक है,जिसका उद्देश्य छात्रों के ज्ञान, प्रतिस्पर्धात्मकता और करियर की तत्परता को बढ़ाना है। यह जानकारी मंगलवार को कुलपति प्रो विनय कुमार पाठक ने दी।
कुलपति ने बताया कि यह पहल सीएसजेएमयू और इसके संबद्ध कॉलेजों के छात्रों के लिए डिज़ाइन की गई है, जो उन्हें अपनी स्किल्स को जांचने करने, प्रतिष्ठित पुरस्कार जीतने और करियर को आगे बढ़ाने के अवसरों तक पहुँचने के लिए एक राष्ट्रीय स्तर का मंच प्रदान करती है।
कुलपति प्रो विनय कुमार पाठक ने कहा कि हमारा देश युवा शक्ति का केंद्र है, और इस प्रकार की प्रतियोगिताएं उनमे न केवल बौद्धिक क्षमता को निखारती हैं, बल्कि कॉन्फिडेंस, तर्क शक्ति और प्रॉब्लम सॉल्विंग के कौशल को भी डेवलप करती हैं। यह प्रतियोगिता एमसीक्यू प्रणाली पर आधारित होगी। जिसमें सामान्य ज्ञान/ अध्ययन , अंग्रेजी, गणित के 75 प्रश्न होंगे। इस प्रतियोगिता का परिणाम 30 मार्च को विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड किया जाएगा। प्रतियोगिता में पहला स्थान प्राप्त करने वाले छात्र कों 10,000 रूपए की नगद राशि दी जाएगी, दूसरा स्थान प्राप्त करने वाली प्रतिभागी को 7,000 रूपए व तीसरा स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागी हो 5,000 रूपए की धनराशि प्रदान की जाएगी। टॉप 100 विजेताओं को रोजगार विद अंकित (आरडब्लूए) द्वारा स्पॉन्सर्ड बुक्स दी जाएंगी। एनकोएसएच द्वारा विजेताओं को पेड इंटर्नशिप, व अतिरिक्त धनराशि प्रदान की जाएगी व सभी प्रतिभागियों को ई सर्टिफिकेट भी प्रदान किया जाएगा।
(Udaipur Kiran) / मो0 महमूद
