RAJASTHAN

अन्तरराष्ट्रीय भू-ओलंपियाड 2025 के लिए राष्ट्रीय स्तर की प्रवेश परीक्षा बीकानेर में

अन्तर्राष्ट्रीय भू-ओलंपियाड 2025 के लिए राष्ट्रीय स्तर की प्रवेश परीक्षा बीकानेर में

बीकानेर, 13 जनवरी (Udaipur Kiran) । अन्तरराष्ट्रीय भू-विज्ञान ओलंपियाड 2025 के लिए राष्ट्रीय स्तर की प्रवेश परीक्षा आठ फरवरी को हाेगी। बीकानेर के राजकीय डूंगर महाविद्यालय के भूगर्भ विभाग को प्रवेश परीक्षा केंद्र के रूप में मान्यता मिल चुकी है।

विभागाध्यक्ष एवं परीक्षा केन्द्र के कोर्डिनेटर प्रो देवेश खंडेलवाल ने बताया कि इंटरनेशनल अर्थ साईस ओलम्पियाड की परीक्षा जियोलोजिकल सोसाईटी ऑफ इंडिया द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर देश के विभिन्न भूगर्भ अध्ययन से सम्बन्धित विभागों में करवाई जाती है। इस परीक्षा के लिए स्कूल स्तर पर कक्षा आठवीं से ग्याहरवीं तक के विद्यार्थी योग्य रहते हैं। नेशनल स्तर की परीक्षा के बाद पूरे भारत से 25 विद्यार्थियों का चयन किया जाएगा। जो तीन सप्ताह के एक कैंप में भाग लेगें। इसके बाद प्रदर्शन के आधार पर चुने गए टॉप के चार छात्र इंटरनेशनल अर्थ साइंस ओलम्पियाड में भारत के प्रतिनिधित्व करेंगे।

महाविद्यालय प्राचार्य प्रो राजेन्द्र पुरोहित ने बताया कि महाविद्यालय के भू-विज्ञान विभाग के पूर्व छात्रों द्वारा देश को विभिन्न प्रतिष्ठित संस्थाओं जैसे भारतीय भूसर्वेक्षण (जीएसआई), ऑयल एण्ड नेचुरल गैस कॉरपोरेशन (ओएनजीसी), केन्द्रीय व राज्य खनन विभाग, भू-जल ग्राउंड वाटर) आदि विभागों में उच्च पदों पर सेवाएं दि जा रही हैं। अन्तरराष्ट्रीय भू-विज्ञान ओलंपियाड-2025 की राष्ट्रीय स्तर की प्रवेश परीक्षा के लिए, 18 जनवरी 2025 तक रजिस्ट्रेशन फॉर्म ऑफिशियल वेबसाइट https://gsi.manageexam.com/ पर उपलब्ध है। जियोलाजिकल सोसाइटी ऑफ इंडिया की तरफ से लड़कों के लिए 200 रुपये एवं लड़कियों के लिए 100 रुपये रजिस्ट्रेशन फीस रखी गई है।

—————

(Udaipur Kiran) / राजीव

Most Popular

To Top