HEADLINES

राष्ट्रीय हित किसी भी राजनीतिक या व्यक्तिगत हित से बड़ा है-उपराष्ट्रपति 

राष्ट्रीय हित किसी भी राजनीतिक या व्यक्तिगत हित से बड़ा है- उपराष्ट्रपति धनखड़

कटरा, 15 फरवरी (Udaipur Kiran) । उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने शनिवार को कटरा स्थित श्री माता वैष्णो देवी विश्वविद्यालय (एसएमवीडीयू) के दीक्षांत समारोह में भाग लिया और इस बात पर जोर दिया कि राष्ट्रीय हित किसी भी राजनीतिक या व्यक्तिगत हित से बड़ा है।

एसएमवीडीयू परिसर के मातृका सभागार में आयोजित 10वें दीक्षांत समारोह में उपराष्ट्रपति ने कहा कि हम भारतीय हैं और भारतीय होना हमारी पहचान है। राष्ट्रवाद हमारा धर्म है और चाहे जो भी परिस्थिति हो, राष्ट्रवाद को सर्वाेच्च स्तर पर रखना हमारा कर्तव्य है। उन्होंने पिछले 10 वर्षों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत की प्रगति पर प्रकाश डालते हुए कहा कि कोई भी राजनीतिक या व्यक्तिगत हित राष्ट्रीय हित से बड़ा नहीं हो सकता है। उन्होंने अगस्त 2019 में भाजपा के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार द्वारा जम्मू-कश्मीर को विशेष दर्जा देने वाले अनुच्छेद 370 को निरस्त करने को भी ऐतिहासिक करार दिया और कहा कि संवैधानिक प्रावधान अस्थायी प्रकृति का था।

समारोह में उपराष्ट्रपति व अन्य गणमान्य व्यक्तियों द्वारा चयनित छात्रों को कुल 26 पदक, नौ विशिष्टता प्रमाण पत्र और उत्कृष्टता के लिए 10 इंफोसिस फाउंडेशन पुरस्कार प्रदान किए गए। कुल 501 पुरुष और 408 महिला छात्रों को डिग्री प्रदान की गई। समारोह में उप-राज्यपाल मनोज सिन्हा, मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला, शिक्षा मंत्री सकीना फिरदौस भी शामिल हुए। इससे पहले उपराज्यपाल जो विश्वविद्यालय के कुलाधिपति भी हैं ने जम्मू हवाई अड्डे पर उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड का स्वागत किया।विश्व विद्यालय प्रशासन ने बताया कि शैक्षणिक वर्ष 2023-24 में एसएमवीडीयू के कुल 684 छात्रों ने विभिन्न विषयों में स्नातक की डिग्री के लिए अर्हता प्राप्त की है, जिसमें 147 छात्रों ने मास्टर डिग्री के लिए, 34 छात्रों ने एकीकृत मास्टर डिग्री के लिए और 44 छात्रों ने पीएचडी डिग्री के पुरस्कार के लिए अर्हता प्राप्त की है।

(Udaipur Kiran) / बलवान सिंह

Most Popular

To Top