चित्तौड़गढ़, 28 दिसंबर (Udaipur Kiran) । अपर जिला सेेशन न्यायाधीश संख्या-1 निम्बाहेड़ा, न्यायालय मोटरयान दुर्घटना दावा अधिकरण, पारिवारिक न्यायालय चित्तौड़गढ़ के विचाराधीन प्रकरण में वसूली को लेकर तहसीलदार चित्तौड़गढ़ ने नेशनल इंश्योरेंस कंपनी के कार्यालय को सील किया है। वसूली के प्रकरण में न्यायालय के आदेश की पालना में यह संपत्ति कुर्क की गई है।
जानकारी के अनुसार, नेशनल इंश्योरेंस कंपनी का ऑफिस चित्तौड़गढ़ शहर में निंबाहेड़ा मार्ग पर रेलवे स्टेशन के आगे संचालित है। इसे तहसीलदार चित्तौड़गढ़ की टीम ने सीज करने का काम किया। निम्बाहेड़ा के अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश संख्या-1 के 90 हजार 260 रुपये, मोटरयान दुर्घटना दावा अधिकरण और पारिवारिक न्यायालय के विचाराधीन प्रकरण के 12 लाख 11 हजार रुपये और 5 दिसम्बर से 9 प्रतिशत ब्याज की वसूली को लेकर आदेश दिया गया था। आदेश की पालना नहीं होने पर तहसीलदार ने 26 दिसम्बर को कंपनी का कार्यालय, कुर्सी और कम्पयूटर सिस्टम सील किया है। यहां कार्यालय पर ताला लगाकर चीट चस्पा की है।
—————
(Udaipur Kiran) / अखिल