जयपुर, 10 दिसंबर (Udaipur Kiran) । आयुष मंत्रालय भारत सरकार के अंतर्गत जोरावर सिंह गेट स्थित राष्ट्रीय आयुर्वेद संस्थान ने देश का प्रकृति प्रशिक्षण अभियान में आमजन का प्रकृति परीक्षण किया जा रहा है।
मंगलवार को जयपुर जिला न्यायालय परिसर में जिला न्यायाधीश अजीत कुमार जी हींगर का प्रकृति परीक्षण कर जिला न्यायालय परिसर में अभियान की शुरुआत की गई। जिला न्यायालय में कार्यरत समस्त कर्मचारी अधिवक्ताओं एवं आने वाले परिवर्दियों का प्रकृति परीक्षण किया गया।
राष्ट्रीय आयुर्वेद संस्थान के उपनिदेशक चंद्रशेखर शर्मा एवं प्रशासन अधिकारी नरेश कुमार गुप्ता ने बताया कि डॉ भानु प्रताप सिंह के नेतृत्व में लगभग 20 चिकित्सकों की टीम ने जिला न्यायालय परिसर में 400 से अधिक आमजन का प्रकृति परीक्षण कर अभियान की शुरुआत की। देश का प्रकृति प्रशिक्षण अभियान के अंतर्गत राष्ट्रीय आयुर्वेद संस्थान द्वारा पूरे जयपुर शहर और जयपुर के और जयपुर के आसपास के जिलों में भी बड़े स्तर पर आमजन का प्रकृति परीक्षण किया जा रहा है।
देश का प्रकृति प्रशिक्षण अभियान को लेकर राष्ट्रीय आयुर्वेद संस्थान के कुलपति प्रोफेसर संजीव शर्मा ने कहा हमारे शरीर मे वात, पित्त और कफ हमारी प्रकृति का निर्माण करने के साथ और इसे प्रभावित भी करते हैं। हमारे अच्छे स्वास्थ्य के लिए हमारे शरीर की प्रकृति को जानना हम सभी के लिये बहुत जरूरी है। आम जन के स्वास्थ्य के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर आज पूरे देश में प्रकृति परीक्षण का अभियान चलाया जा रहा है। जिससे लाखों की संख्या में लोग अपना प्रकृति परीक्षण करवा कर अपनी प्रकृति के बारे में जानकारी ले रहे हैं। 25 दिसंबर तक इस अभियान के अंतर्गत राष्ट्रीय आयुर्वेद संस्थान के चिकित्सकों द्वारा सरकारी एवं निजी कार्यालय, संस्थानों, सार्वजनिक स्थानों पर आमजन का बड़ी संख्या में प्रकृति परीक्षण कर रहा है। अब तक 32 हजार से ज्यादा लोगों का प्रकृति परीक्षण राष्ट्रीय आयुर्वेद संस्थान द्वारा किया जा चुका है और जल्द से जल्द अधिक से अधिक लोगों का प्रकृति परीक्षण किया जाएगा।
—————
(Udaipur Kiran)