नैनीताल, 03 जनवरी (Udaipur Kiran) । मल्लीताल क्षेत्र में शुक्रवार सुबह तेज रफ्तार बाइक की चपेट में आने से राष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ी 61 वर्षीय बहादुर सिंह रावत घायल हो गए।
पुलिस व संबंधितों से प्राप्त जानकारी के अनुसार श्री रावत सुबह की सैर पर मल्लीताल से मॉल रोड की ओर जा रहे थे। इस दौरान मल्लीताल स्टेट बैंक के पास एक तेज रफ्तार बाइक ने उन्हें टक्कर मार दी, जिससे वे सड़क पर गिर पड़े। उनके सिर और चेहरे पर चोटें आईं। राहगीरों ने तुरंत उन्हें बीडी पांडे जिला चिकित्सालय पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें छुट्टी दे दी गई।
पुलिस के अनुसार फिलहाल घायल बहादुर सिंह रावत की ओर से कोई शिकायत दर्ज नहीं की गई है। शिकायत मिलने पर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
(Udaipur Kiran) / डॉ. नवीन चन्द्र जोशी