HimachalPradesh

राष्ट्रीय राजमार्ग 707 फिर बंद, हैवना के पास हुआ भारी भूस्खलन

नाहन, 3 सितंबर (Udaipur Kiran) ।पांवटा साहिब से गुम्मा राष्ट्रीय राजमार्ग 707 फिर से बंद हो गया है। यहां हैवना के पास सड़क पर बड़ी मात्रा में मलवा आ गया है। जिसकी वजह से इस क्षेत्र की एकमात्र सड़क पिछले लगभग 12 घंटे से बंद है। बताया जा रहा है कि रात को यहां पहाड़ टूटने से सैंकड़ों टन मलवा सड़क पर आ गया है। मलबा आने से यहां सड़क का नामोनिशान मिट गया है। हालांकि प्रशासन ने मार्ग खुलवाने के लिए यहां पर मशीन भेज दी हैं मगर, सड़क खुलने के लिए अभी और कई घंटे तक इंतजार करना पड़ेगा। सड़क मार्ग बंद होने की वजह से सड़क के दोनों तरह वाहनों की लंबी कतारें लग गई हैं। यात्री और वाहन जहां के तहां खड़े हैं।

बताया जा रहा है कि पिछले 24 घंटों में यहां काफी बारिश हुई है। जिसकी वजह से राष्ट्रीय राजमार्ग सहित अन्य संपर्क मार्गों पर भी भूस्खलन हुआ है। राष्ट्रीय राजमार्ग 707 कई जगहों पर बाधित हुआ है मगर, हैवना के पास सबसे अधिक मलवा आने की वजह से यहां सड़क मार्ग को बहाल करने में कड़ी मशक्कत करनी पड़ रही है। उम्मीद जताई जा रही है कि मंगलवार शाम तक एनएच पर यातायात बहाल हो जाएगा।

—————

(Udaipur Kiran) / जितेंद्र ठाकुर

Most Popular

To Top