
भागलपुर, 4 मई (Udaipur Kiran) । जिला अतिथि गृह के सभागार में रविवार को भागलपुर विधानसभा जदयू की अति महत्वपूर्ण बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में मुख्य अतिथि के तौर पर जदयू के राष्ट्रीय महासचिव मनीष वर्मा सहित अन्य पदधारक उपस्थित थे। बैठक की अध्यक्षता महानगर जिलाध्यक्ष संजय शाह ने किय। बैठक शुरू होने से पहले राष्ट्रीय महासचिव मनीष वर्मा का भागलपुर महानगर कमिटी की ओर से स्वागत किया गया।
बैठक में मनीष वर्मा ने भागलपुर महानगर जदयू के पदाधिकारी एवं नेताओं से सीधा संवाद किया एवं आगामी चुनाव को लेकर कार्यकर्ताओं में ऊर्जा का संचार किया। मुख्य रूप से महानगर जदयू द्वारा बनायी गई बूथ कमेटियों पर चर्चा हुई एवं भागलपुर विधानसभा अंतर्गत सभी सेक्टर की भी समीक्षा की गई। बैठक में मुख्य रूप से भागलपुर महानगर अंतर्गत राष्ट्रीय, प्रदेश एवं नगर के पदाधिकारी महानगर प्रवक्ता मौजूद रहे।
—————
(Udaipur Kiran) / बिजय शंकर
