लखनऊ, 10 जनवरी (Udaipur Kiran) । प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय पर शुक्रवार को सृजन कार्यक्रम के तहत बुन्देलखण्ड जोन कन्नौज, फतेहपुर, हमीरपुर, चित्रकूट, बांदा, महोबा, जालौन, झांसी, ललितपुर, कानपुर, कानपुर देहात, इटावा एवं औरैया जनपद के कांग्रेस कार्यकर्ताओं की बैठक हुई। बैठक में आये हुए कार्यकर्ताओं से प्रदेश में कांग्रेस संगठन को मजबूत बनाने में उनकी राय मांगी गई जिस पर सभी अपने-अपने सुझाव शीर्ष नेतृत्व के समक्ष प्रस्तुत किये।
इस बैठक में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव व उत्तर प्रदेश प्रभारी अविनाश पाण्डेय ने कहा कि संगठन निर्माण की इस प्रक्रिया में आज यहां जितने भी साथी उपस्थित हैं, सभी को किसी न किसी रूप में कार्य करने का अवसर प्रदान किया जायेगा। उन्होंने कहा कि इस संगठन सृजन कार्यक्रम को सफल बनाने में उत्तर प्रदेश के सभी पूर्व अध्यक्ष अपना सहयोग एवं मागदर्शन दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी की भारत जोडो यात्रा एवं न्याय यात्रा में जिस प्रकार से इस देश की जनता ने अपना प्यार और समर्थन दिया है यह उसी का परिणाम है कि बहुमत के अहंकार में चूर भाजपा की मोदी सरकार को अल्पमत में लाने का काम किया है और इसमें आप सभी का योगदान सराहनीय रहा है, जिसके लिए आप सभी बधाई के पात्र हैं। बैठक में उपस्थित कांग्रेसजनों को सम्बोधित करते हुए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने कहा कि पूरी पारदर्शिता के साथ संगठन का निर्माण किया जायेगा और आने वाले समय में हम सभी को एक साथ मिलजुल कर युद्धस्तर 2027 की तैयारी में उतरना है और प्रदेश की सत्ता में काबिज भारतीय जनता पार्टी के अहंकार को तोड़ना है। इसके लिए आप सभी दिन रात मेहनत करते हुए अधिक से अधिक लोगों को जोड़कर कांग्रेस संगठन को मजबूत बनाना होगा।
(Udaipur Kiran) / उपेन्द्र नाथ राय