हरिद्वार, 24 दिसंबर (Udaipur Kiran) । उत्तरांचल ओलम्पिक संघ के महासचिव डीके सिंह ने बताया कि 38वें राष्ट्रीय खेल 28 जनवरी 2025 से 14 फरवरी 2025 तक देहरादून, हरिद्वार, टिहरी गढ़वाल, रूद्रपुर, हल्द्वानी, चम्पावत व पिथौरागढ़ जनपद में आयोजित होंगे। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी राष्ट्रीय खेलों का उद्घाटन करेंगे। जबकि 14 फरवरी को राष्ट्रपति प्रतियोगिता का समापन करेंगी। राष्ट्रीय खेल प्रतियोगिता में 34 खेलों को सम्मलित किया गया है, जिसमें राफ्टिंग व क्लारिपट्टू भी शामिल है। उत्तरांचल ओलंपिक संघ के कोषाध्यक्ष महेश जोशी उत्तराखंड के सभी खेल टीमों का नेतृत्व करेंगे।
डीके सिंह ने कहा कि राष्ट्रीय खेलों का आयोजन होने से उत्तराखंड में खेलों को बढ़ावा मिलेगा और अनेक खेल प्रतिभाएं सामने आएंगी। प्रतियोगिता में पर्वतीय क्षेत्रों को भी पूरे अवसर मिलें, इसका भी पूरा ध्यान रखा जाएगा। 18 जनवरी को उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी हल्द्वानी से मशाल जुलूस निकालकर खेलों का प्रचार अभियान शुरू करेंगे। उन्होंने कहा कि सभी खिलाड़ियों को बेहतर व्यवस्थाएं और सुविधाएं उपलब्ध करायी जाएंगी। प्रेसवार्ता में उत्तराखंड कबड्डी एसोसिएशन के सचिव चेतन जोशी ने बताया कि 8 जनवरी से 11 जनवरी तक 50वीं जूनियर राष्ट्रीय कबड्डी चैंपियनशिप का आयोजन भी कराया जाएगा। प्रैसवार्ता में नरेंद्र सिंह, नरेंद्र गिरी, प्रकाश जोशी, ऋषिपाल सिंह, नवीन चौहान आदि शामिल रहे।
(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला