शिवपुरी, 23 दिसंबर (Udaipur Kiran) । राष्ट्रीय किसान दिवस कृषि विज्ञान केन्द्र शिवपुरी पर देश के पूर्व प्रधानमंत्री स्व. चौधरी चरण सिंह के जन्मदिवस के अवसर पर राष्ट्रीय किसान दिवस मनाया गया। 23 दिसम्बर को किसान दिवस मनाने का उद्देश्य चौधरी चरण सिंह के योगदान को सम्मानित करना है जो भारतीय किसानों की भलाई और उत्थान के लिए समर्पित थे।
इस उपलक्ष्य में कृषि विज्ञान केन्द्र पर वाद-विवाद प्रतियोगिता आयोजित की गई, स्वच्छता अभियान भी चलाया गया एवं केन्द्र में नवीन ड्रेगनफूट इकाई में भी कार्य किया गया। वाद-विवाद प्रतियोगिता में राजमाता विजयाराजे सिंधिया कृषि विश्वविद्यालय कृषि महाविद्यालय ग्वालियर से आये रावे कृषि छात्रों एवं शिवपुरी जिले के कृषकों ने भाग लिया। रावे छात्र राजप्रताप सिंह भदौरिया ने चौधरी चरण सिंह के जीवन पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए अपने विचार रखे एवं वाद-विवाद प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त किया। जिन्हें कृषि विज्ञान केन्द्र शिवपुरी के वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं प्रमुख डॉ. पुनीत कुमार द्वारा पुरस्कृत किया गया।
(Udaipur Kiran) / रंजीत गुप्ता