RAJASTHAN

राष्ट्रीय शैक्षिक सर्वेक्षण जांचेगा शिक्षा का स्वास्थ्य: मंगल

राष्ट्रीय शैक्षिक सर्वेक्षण जांचेगा शिक्षा का स्वास्थ्य: मंगल

धौलपुर, 30 अगस्त (Udaipur Kiran) । जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान धौलपुर के तत्वावधान में सहेली प्रशिक्षण केन्द्र धौलपुर में संचालित तीन दिवसीय आवासीय राष्ट्रीय शैक्षिक सर्वेक्षण एनईएस 2024 के विषयक केआरपी प्रशिक्षण शिविर का अवलोकन प्राचार्य डाइट धौलपुर महेश कुमार मंगल द्वारा किया गया। अवलोकन अंतर्गत एनईएस 2024 की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए मंगल ने एनईएस 2024 की आवश्यकता तथा रणनीति को को समझाया। उन्होंने बताया कि यह सर्वेक्षण परीक्षा कक्षा 3, 6 एवं 9 के विद्यार्थियों लिए एनसीईआरटी नई दिल्ली द्वारा संपूर्ण देश में 19 नवंबर को संचालित होगी। इसके लिए जिला स्तर पर सभी ब्लॉकों के लिए दक्ष प्रशिक्षकों का प्रशिक्षण कार्यक्रम संचालित किया जा रहा है। 3 वर्ष पूर्व संपन्न हुए एनईएस 2021 में धौलपुर जिले का देश एवं प्रदेश में श्रेष्ठ प्रदर्शन रहा। अबकी बार हमें इसकी गुणवत्ता को और शिखर की ओर लेकर जाना है। एनईएस कार्यक्रम के प्रभारी महेश कुमार गोयल ने इसकी बारीकियों को पूर्ण मनोयोग से पारंगत बनाने की बात कही। केआरपी मौहर सिंह ने अवलोकन अधिकारियों को आश्वस्त किया कि प्रशिक्षकों को दी गई जिम्मेदारी को ब्लॉक स्तर पर एनईएस मंशानुकूल शत प्रतिशत निभाने का प्रयास करेंगे। प्रशिक्षण में ललित कुमार मित्तल, ब्रजेंद्र कुमार शर्मा, नवनीत प्रिये त्रिपाठी, अशोक कुमार शर्मा, मौहर सिंह, उदय सिंह, जय सिंह, राजेश शर्मा, कन्हैयालाल, दीमान सिंह, ब्रजेश परमार, गोपाल प्रसाद, ब्रजेश पचौरी, संजीव कुमार, विजय गर्ग, कोमल उपाध्याय, अंकिता सिंह एवं नन्दिनी शर्मा सहित 35 प्रशिक्षक उपस्थित रहे।

—————

(Udaipur Kiran) / प्रदीप

Most Popular

To Top