Uttar Pradesh

राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ ने कुलपति को किया सम्मानित

राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ ने कुलपति को किया सम्मानित

जौनपुर,12 सितंबर (Udaipur Kiran) । वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के कुलपति सभागार में गुरुवार को राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ की तरफ से विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. वंदना सिंह को सम्मानित किया गया। शिक्षकों ने कुलपति को अंग वस्त्र एवं सम्मान पत्र प्रदान किया।

कुलपति वंदना सिंह ने राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के शिक्षकों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि पूर्वांचल विश्वविद्यालय में गुणवत्तायुत शिक्षा देने का हर स्तर पर प्रयास किया जा रहा है। विश्वविद्यालय से जुड़े महाविद्यालयों के शिक्षकों और प्रबंधकों की समस्याओं को भी प्राथमिकता पर दूर किया जा रहा है।

इस अवसर पर कार्य परिषद के सदस्य डॉ. जगदीश सिंह दीक्षित ने कहा कि विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. वंदना सिंह के नेतृत्व में विश्वविद्यालय दिनों दिन प्रगति कर रहा है। आगे भी बहुत सारी नई गतिविधियां विद्यार्थियों के हित में होंगी, ऐसी पूरी उम्मीद है।

इस अवसर पर कार्य परिषद के सदस्य डॉ. राघवेंद्र पांडे, डॉ. बब्बन राम, डॉ. रणंजय सिंह एवं सहकारी पीजी कॉलेज की डॉ. पुष्पा सिंह एवं प्रो. मुक्ता राजे, कुलसचिव महेंद्र कुमार, वित्त अधिकारी संजय कुमार राय उपस्थित रहे।

(Udaipur Kiran) / विश्व प्रकाश श्रीवास्तव

Most Popular

To Top