Uttrakhand

राष्ट्रीय धर्मशाला सुरक्षा समिति ने नगर निगम चुनाव में भाजपा को दिया समर्थन

धर्मशाला प्रबंध क विधायक मदन कौशिक का स्वागत करते हुए

हरिद्वार, 12 जनवरी (Udaipur Kiran) । राष्ट्रीय धर्मशाला सुरक्षा समिति ने नगर निगम चुनाव में भाजपा प्रत्याशियों को खुला समर्थन दिया है। नानकी देवी धर्मशाला अपर रोड में संपन्न हुई बैठक में उपस्थित सभी धर्मशाला प्रबंधकों ने एक स्वर से भाजपा मेयर प्रत्याशी किरण जैसल और सभी वार्डों के भाजपा प्रत्याशियों को अपना खुला समर्थन देने का निर्णय लिया। इस अवसर पर धर्मशाला समिति के अध्यक्ष महेश गौड़ ने कहा कि नगर विधायक मदन कौशिक ने धर्मशाला प्रबंधकों की कई समस्याओं का पूर्व में भी समाधान कराया है। भविष्य में भी उन्हें नगर विधायक मदन कौशिक और भावी मेयर किरण जैसल से बहुत उम्मीदें हैं ,अतः आज उनकी समिति भाजपा को खुला समर्थन देती है। सेठ सूरजमल धर्मशाला के प्रबंधक श्रीनिवास पांडे ने कहा कि भाजपा ही मात्र ऐसी पार्टी है जो हरिद्वार की धर्मशालाओं का संरक्षण और संवर्धन कर सकती है, बिजली-पानी और सीवर मूल्य में जिस प्रकार पहले भी रियायत दी गई है। धर्मशाला प्रबंधक भीमसेन और डॉक्टर हर्षवर्धन जैन ने कहा कि उत्तरी हरिद्वार की सभी धर्मशालाएं विधायक मदन कौशिक का धन्यवाद ज्ञापित करती है कि पूर्व में शहरी विकास मंत्री रहते हुए उनके प्रयासों से गृह कर की समस्या का समाधान हो पाया और गृहकर में धर्मशालाओं और आश्रमो को छूट प्रदान की गई है।

बैठक में जयपाल रोहिला, संजय त्यागी, राजेंद्र शर्मा, प्रभात कौशिक, भूपेंद्र कुमार, रमेश मिड्ढा, रमेश भाई ठाकुर, विकास तिवारी, भोला दत्त जोशी, नीरज पंत, संजय शर्मा, शिवकुमार शर्मा, पवन शर्मा, अशोक कुमार आदि धर्मशाला प्रबंधक उपस्थित रहे।

—————

(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

Most Popular

To Top