WORLD

अपने नेताओं की गिरफ्तारी के विरोध में राष्ट्रीय प्रजातंत्र पार्टी का प्रदर्शन

राप्रपा द्वारा किया गया विरोध प्रदर्शन

काठमांडू, 31 मार्च (Udaipur Kiran) । नेपाल में राजशाही के पक्ष में आंदोलन कर रहे राष्ट्रीय प्रजातंत्र पार्टी (राप्रपा) ने आज काठमांडू में अपने नेताओं और समर्थकों की गिरफ्तारी के विरोध में प्रदर्शन किया है।

राजधानी के मैतीघर मंडला में सोमवार को हुए विरोध प्रदर्शन में राप्रपा ने गिरफ्तार किए गए पार्टी के बड़े नेताओं सहित एक सौ से अधिक समर्थकों और कार्यकर्ताओं की रिहाई की मांग की है। प्रदर्शन का नेतृत्व कर रही पार्टी की प्रवक्ता खुशबू ओली ने बताया कि बीते शुक्रवार को हुए प्रदर्शन के दौरान हुए हिंसक झड़प के बाद पुलिस ने करीब 145 नेताओं और कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर रखा हुआ है। ओली ने बताया कि आंदोलन के दौरान इस तरह की वारदाते होती रहती है लेकिन सरकार ने जानबूझ कर इस मामले में गिरफ्तारी की है।

शुक्रवार को काठमांडू में हुई हिंसक झड़प, आगजनी, तोड़फोड़ और दो लोगों की मौत के बाद राष्ट्रीय प्रजातंत्र पार्टी के उपाध्यक्ष रवीन्द्र मिश्र, महामंत्री धवल शमशेर राणा सहित 145 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। इस मामले में पुलिस को दुर्गा प्रसाई की तलाश है जो इस आंदोलन का नेतृत्व कर रहे थे। शुक्रवार को घटना के बाद प्रसाई फरार बताए जा रहे हैं।

आज प्रदर्शन के दौरान प्रदर्शनकारियों के द्वारा संसद भवन के तरफ कुछ करने का प्रयास किया जिस सुरक्षाकर्मियों ने सफल नहीं होने दिया। इस बीच थोड़ी देर तनाव का माहौल बन रहा। प्रदर्शन के दौरान राप्रपा के नेता कार्यकर्ताओं ने राजशाही की वापसी को लेकर नारेबाजी करते नजर आए।

—————

(Udaipur Kiran) / पंकज दास

Most Popular

To Top