HEADLINES

अमृतसर में सहकार भारती का राष्ट्रीय अधिवेशन शुरू

पंजाब के अमृतसर में शुरू हुए सहकार भारती के आठवें राष्ट्रीय अधिवेशन का शुभ आरंभ  राष्ट्रीय अध्यक्ष दीनानाथ ठाकुर व राष्ट्रीय महामंत्री डॉ. उदय जोशाी ने ध्वजाराेहण के साथ किया।

राष्ट्रीय अध्यक्ष दीनानाथ ठाकुर ने किया ध्वजारोहण

अमृतसर, 6 दिसंबर (Udaipur Kiran) । सहकार भारती के आठवें राष्ट्रीय अधिवेशन का शुभ आरंभ शुक्रवार को गुरु की नगरी अमृतसर में राष्ट्रीय अध्यक्ष दीनानाथ ठाकुर व राष्ट्रीय महामंत्री डॉ. उदय जोशी द्वारा सहकारिता ध्वजारोहण के साथ शुरू हो गया। प्रथम सत्र में मुख्य अतिथि गुजरात विधानसभा के अध्यक्ष शंकरभाई चौधरी उपस्थित रहे। इस अवसर पर दीनानाथ ठाकुर ने शंकरभाई चौधरी को श्रद्धेय लक्ष्मण राव इनामदार पुरस्कार से सम्मानित किया। सहकारिता को समर्पित सहकार भारती के राष्ट्रीय अधिवेशन में देशभर से 2500 से अधिक प्रतिनिधि भाग ले रहे हैं।

सत्र को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष दीनानाथ ठाकुर ने कहा कि यह अत्यंत हर्ष का विषय है कि पहली बार अमृतसर की पवित्र भूमि, जो सेवा की भूमि है, वहां सहकार भारती का राष्ट्रीय अधिवेशन हो रहा है। सेवा की भावना को लेकर जागृत मन से एवं और अधिक ऊर्जा से अपने क्षेत्र में कार्यकर्ताओं को सहकारिता से उद्धार के लिए कार्य करना है।

उन्हाेंने कहा कि 2021 में जब सहकारिता मंत्रालय की स्थापना हुई तो देश में सहकारिता के प्रति एक नई चेतना का निर्माण हुआ। इसके बाद सहकारिता क्षेत्र को नई प्रतिष्ठा मिली है और इस बात के लिए हम सभी को गौरवान्वित होना चाहिए कि इसके लिए सबसे अधिक योगदान सहकार भारती का रहा है। तीन दिवसीय

अधिवेशन में सहकार भारती के आगामी तीन वर्ष की कार्य योजना पर मंथन होगा।

मुख्य अतिथि गुजरात विधानसभा के अध्यक्ष शंकरभाई चौधरी ने कहा कि उनके लिए यह सौभाग्य का दिन है कि एक ऐसी संस्था जो समय अनुकूल, देशानुकूल है, उसने मेरे काम का सम्मान किया है। सहकार भारती का सम्मान यह स्मरण दिलाता है कि मुझको आगे और श्रेष्ठ कार्य करना है। आप सभी को विश्वास दिलाता हूं कि बनास डेरी आगे और भी अधिक लोक कल्याण का कार्य करेगी।

राष्ट्रीय महामंत्री उदय जोशी ने तीन वर्षों का महामंत्री प्रतिवेदन व्यक्त करते हुए कहा कि आज छह दिसम्बर का दिन बहुत विशेष है। यह संयोग है कि पंजाब की पुण्यभूमि, जिसकी स्वतंत्रता आंदोलन में महत्वपूर्ण भूमिका रही है और आज इसी धरती के महापुरुष पूजनीय गुरुतेगबहादुर जी का शहीदी दिन है तथा संविधान के निर्माता डॉ.अंबेडकर का महापरिनिर्वाण दिवस है।

इस अवसर पर सहकार भारती की विशेष प्रदर्शनी का उद्घाटन राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के राष्ट्रीय सह-प्रचार प्रमुख प्रदीप जोशी ने किया। आयोजन में समाज सेवी एवं भारत के पूर्व राजदूत तरनजीत सिंह विशेष रूप से उपस्थित रहे।

—————

(Udaipur Kiran) शर्मा

Most Popular

To Top