Assam

डिब्रूगढ़ में 25 अक्टूबर से आयोजित होगी राष्ट्रीय बैडमिंटन चैंपियनशिप

डिब्रूगढ़, 24 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । डिब्रूगढ़ जिला के खेल इतिहास में पहली बार जिला शहर राष्ट्रीय बैडमिंटन चैम्पियनशिप की मेजबानी करेगा। भारतीय बैडमिंटन संघ (बीएफआई) के सौजन्य से 25 से 30 अक्टूबर तक डिब्रूगढ़ शहर के बहुउद्देशीय इंडोर स्टेडियम में अंडर-13 लड़कों और लड़कियों के लिए राष्ट्रीय स्तर की बैडमिंटन चैंपियनशिप आयोजित किया जाएगा।

आयोजकों ने आज डिब्रूगढ़ बहुउद्देशीय इंडोर स्टेडियम में एक संवाददाता सम्मेलन के दौरान इसकी घोषणा की। बैटमिंटन प्रतियोगिता आयोजक समिति के अध्यक्ष तथा असम पर्यटन विकास निगम के अध्यक्ष ऋतुपर्ण बरुवा ने बताया कि टूर्नामेंट में देश के 26 राज्यों के दोनों पुरुष एवं महिला वर्ग के कुल 354 खिलाड़ी भाग लेंगे।

टूर्नामेंट 25 अक्टूबर को सुबह 9 बजे से आरंभ होने वाली प्रतियोगिता का औपचारिक उद्घाटन दोपहर के समय केंद्रीय मंत्री सर्बानंद सोनोवाल करेंगे। इस अवसर पर प्रकाशित एक स्मारिका का भी अनावरण किया जाएगा।

यह टूर्नामेंट लड़के और लड़कियों के एकल और युगल दोनों वर्गों में आयोजित किया जाएगा, जिसमें 3 लाख रुपये की पुरस्कार राशि होगी। कल दोपहर आयोजित होने वाले उद्घाटन समारोह में कई राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय बैडमिंटन खिलाड़ियों को भी सम्मानित किया जाएगा।

(Udaipur Kiran) / अरविन्द राय

Most Popular

To Top