Jammu & Kashmir

राष्ट्रीय आयुर्वेद दिवस- धार्मिक अनुष्ठान हवन के साथ किया गया भगवान धन्वंतरि पूजन

National Ayurveda Day- Lord Dhanvantari worshiped with religious ritual Havan

कठुआ 29 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । 9वें राष्ट्रीय आयुर्वेद दिवस 2024 के अनुरूप धन्वंतरि जयंती का उत्सव जिला आयुष कार्यालय कठुआ में योग्य निदेशक आयुष जम्मू-कश्मीर डॉ. मोहन सिंह के निर्देशों और उपायुक्त कठुआ डॉ. राकेश मिन्हास आईएएस के कुशल मार्गदर्शन में आयोजित किया गया।

समारोह की मेजबानी जिला आयुष अधिकारी डॉ. राकेश कुमार शर्मा ने की, जिसकी शुरुआत धार्मिक अनुष्ठान हवन और धन्वंतरि भगवान पूजन के साथ हुई। डॉ. बोध पॉल, डॉ. राजेश कुमार और डॉ. नितिन शर्मा ने भी आध्यात्मिक प्रक्रिया की। गौरतलब हो कि इस वर्ष 9वां आयुर्वेद दिवस पूरे देश में “वैश्विक स्वास्थ्य के लिए आयुर्वेद नवाचार“ थीम के तहत मनाया जा रहा है। आयुष मंत्रालय ने 16 अक्टूबर 2024 से ही विभिन्न गतिविधियों का कैलेंडर जारी किया था। जिला कठुआ के सभी आयुष संस्थानों ने नियमित आधार पर इन सभी गतिविधियों का संचालन किया जा रहा है। जैसे कि मुफ्त आयुष दवाओं का वितरण, औषधीय पौधों का वितरण, आयुर्वेदिक जीवन शैली व्याख्यान और आम जनता में प्रकृति परीक्षण के बारे में जागरूकता, जन भागीदारी, जन संदेश और जन आंदोलन की थीम को पूरा करते हैं। इसके बावजूद डीएओ कार्यालय और जिले के विभिन्न आयुष संस्थानों द्वारा ’रन फॉर आयुर्वेद’ मेगा रैली कार्यक्रम भी आयोजित किया गया। डीएओ कार्यालय में एक सेल्फी अभियान भी चलाया गया।

—————

(Udaipur Kiran) / सचिन खजूरिया

Most Popular

To Top