आरएस पुरा, 12 नवंबर ( हि.स.)। शेरे कश्मीर यूनिवर्सिटी ऑफ एग्रीकल्चर साइंस एंड टेक्नोलॉजी (स्कॉस्ट) चट्ठा जम्मू जम्मू की ओर से 20 नवंबर से लेकर 23 नवंबर तक राष्ट्रीय कृषि सम्मेलन एवं किसान मेले का आयोजन किया जा रहा है। इस बात की जानकारी शेरे कश्मीर यूनिवर्सिटी ऑफ एग्रीकल्चर साइंस एंड टेक्नोलॉजी (स्कॉस्ट) चट्ठा जम्मू के उप कुलपति प्रोफेसर बी.एन त्रिपाठी ने आयोजित एक पत्रकार वार्ता के दौरान दी।
स्कॉस्ट चट्ठा जम्मू के परिसर में आयोजित होने वाले इस चार दिवसीय राष्ट्रीय कृषि सम्मेलन एवं किसान मेले के दौरान जम्मू कश्मीर के साथ-साथ पड़ोसी राज्य पंजाब, हिमाचल प्रदेश, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड तथा राजस्थान के साथ-साथ अन्य राज्यों के किसान भी हिस्सा लेंगे। इस राष्ट्रीय कृषि सम्मेलन तथा मेले का मकसद किसानों को सरकारी योजनाओं के बारे में जानकारी देने के साथ-साथ किसानों को आधुनिक तकनीक के बारे में भी जागरूक करना है।
पत्रकारों से बातचीत करते हुए उप कुलपति ने बताया कि मेले में जैविक खेती, फूल, स्टार्ट अप योजनाओं, आत्मनिर्भर भारत, किसान गोष्ठी, बीज मुहैया करवाने, फल और फूल प्रदर्शनी के अलावा फल, पशु और डॉग शो का आयोजन किया जाएगा। वहीं, पेंटिंग प्रतियोगिता, निबंध लेखन तथा खेल प्रतियोगिताओं के साथ-साथ और जागरूकता कार्यक्रम होंगे। उन्होंने बताया कि बाहरी प्रदेशों से आने वाले किसानों के ठहरने की व्यवस्था भी की जाएगी। उन्होंने बताया कि कृषि क्षेत्र से जुड़े हुए विभागों के अलावा कृषि विज्ञान केंद्र की तरफ से भी किसानों को जागरूक करने के लिए विशेष कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
उन्होंने बताया कि हमारी युवा पीढ़ी कृषि के साथ जुड़े इस बात को ध्यान में रखते हुए स्कूलों कॉलेजों एवं यूनिवर्सिटी से भी छात्र इस राष्ट्रीय कृषि सम्मेलन एवं मेले में हिस्सा लेंगे और खेती के बारे में जानकारी हासिल कर सकेंगे। उन्होंने बताया कि उनका मकसद रहेगा कि ग्रामीण क्षेत्र के साथ-साथ शहरी क्षेत्र में रहने वाले युवा भी इस राष्ट्रीय कृषि सम्मेलन का हिस्सा बनें। जैविक खेती पर भी किसानों को जागरूक किया जाएगा और देशभर से वैज्ञानिक इस राष्ट्रीय कृषि सम्मेलन में हिस्सा लेंगे। उन्होंने समस्त किसानों से अपील करते हुए कहा कि वह इस कार्यक्रम में हिस्सा लें और सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के बारे में जानकारी प्राप्त करें। उन्होंने बताया कि कृषि क्षेत्र से जुड़े हुए सरकारी विभागों की तरफ से स्टॉल लगाकर किसानों को जागरूक किया जाएगा और इस दौरान जम्मू कश्मीर के उन्नत किसानों को सम्मानित भी किया जाएगा। इस अवसर पर अन्य अधिकारी भी उपस्थित रहे।
(Udaipur Kiran) / अमरीक सिंह