Uttar Pradesh

नेशनल अचीवमेंट सर्वे : चार दिसंबर को होगी परीक्षा, जिले के 135 विद्यालयों के बच्चे करेंगे प्रतिभाग 

नेशनल अचीवमेंट सर्वे : 6 दिसंबर को होगी परीक्षा, जिले के 135 विद्यालयों के बच्चे करेंगे प्रतिभाग

मुरादाबाद, 6 नवम्बर (Udaipur Kiran) । छात्र-छात्राओं की शिक्षा का स्तर जानने के लिए मानव संसाधन एवं विकास मंत्रालय द्वारा सीबीएसई के सहयोग से चार दिसंबर को नेशनल अचीवमेंट सर्वे कराया जाएगा। इसमें मुरादाबाद के लगभग 135 विद्यालयों के छात्र प्रतिभाग करेंगे। मंडलीय सहायक शिक्षा निदेशक द्वादश मंडल बुद्धप्रिय सिंह ने बुधवार को बताया कि स्कूलों का चयन सीबीएसई और एनसीईआरटी की ओर से किया जाएगा।

नेशनल अचीवमेंट सर्वे परीक्षा तीन साल में एक बार होती है। इस बार यह परीक्षा चार दिसंबर को प्रस्तावित है। एडी बेसिक बुद्धप्रिय सिंह ने कहा कि इस परीक्षा में कक्षा तीन, छह और नौ के विद्यार्थी बैठेंगे। स्कूलों का चयन सैंपल के आधार पर होगा। जिले से 135 विद्यालयों का चयन होने की संभावना है। इसमें 60 से 65 स्कूल बेसिक शिक्षा विभाग के हैं। इसके अलावा माध्यमिक शिक्षा परिषद के शासकीय, अशासकीय, निजी स्कूलों के अलावा मदरसों को भी शामिल किया गया है। इससे पहले यह परीक्षा वर्ष 2021 में हुई थी। इन तीन साल में विद्यार्थियों की पढ़ाई-लिखाई की उपलब्धि की जानकारी इस परीक्षा से मिल सकेगी। यह परीक्षा ओएमआर शीट पर होगी। विद्यार्थियों से हिंदी, गणित और ईवीएस, सामाजिक विज्ञान, विज्ञान और अंग्रेजी आदि विषयों से संबंधित प्रश्न पूछे जाएंगे। परीक्षा की निगरानी के लिए संकुल शिक्षकों के अलावा सीबीएसई की ओर से पर्यवेक्षक नियुक्त किए जाएंगे।

मंडलीय सहायक शिक्षा निदेशक द्वादश मंडल बुद्धप्रिय सिंह ने बताया कि यह सर्वे विद्यार्थियों के सीखने के स्तर का आकलन करता है। इसके आधार पर भविष्य में स्कूलों और शिक्षकों की शैक्षणिक आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए शैक्षणिक नीतियां और कार्यक्रम तैयार किया जाएगा। ऐसे में यह परीक्षा विद्यार्थियों के लिए कारगर साबित होगी।

(Udaipur Kiran) / निमित कुमार जयसवाल

Most Popular

To Top