HimachalPradesh

नासा  के  वैज्ञानिकों ने किया सीयू के छात्रों के साथ संवाद, रिसर्च डिस्कशन सेशन का आयोजन

सीयू के अधिकारियों के साथ नासा के वैज्ञानिक।

धर्मशाला, 13 दिसंबर (Udaipur Kiran) ।

हिमाचल प्रदेश केंद्रीय विश्वविद्यालय में शुक्रवार को नासा के वैज्ञानिकों ने भौतिकी और सामग्री विज्ञान विभाग के छात्रों के साथ संवाद किया। इस दौरान नासा के प्रतिष्ठित वैज्ञानिक डॉ भानु सूद, डिप्टी, सेंटर चीफ टेक्नोलॉजिस्ट, नासा गोडार्ड स्पेस फ्लाइट सेंटर (यूएसए) मौजूद रहे। रिसर्च डिस्कशकन कार्यक्रम के दौरान डॉ. सूद ने विभाग के संकाय सदस्यों और छात्रों के साथ बातचीत की और उन्नत प्रौद्योगिकियों में सामग्री विज्ञान की महत्वपूर्ण भूमिका पर प्रकाश डाला।

उन्होंने सामग्रियों के उपकरण, उपकरणों और इलेक्ट्रॉनिक्स जैसे भविष्यवादी शोध क्षेत्रों में संभावित सहयोग पर भी अपने महत्वपूर्ण सुझाव सांझा किए। इस कार्यक्रम के आयोजन के लिए कुलपति प्रो. सत प्रकाश बंसल और प्रो. प्रदीप कुमार ने विभाग को बधाई दी।

प्रो. राजेश कुमार ने सामग्री विज्ञान के क्षेत्र में सीयू और नासा के बीच भविष्य के सहयोग की संभावनाओं को रेखांकित किया। कार्यक्रम डॉ. पवन हीरा और डॉ. विकास आनंद द्वारा सुव्यवस्थित रूप से आयोजित किया गया। विभाग के सभी संकाय सदस्यों ने डॉ. सूद के साथ विस्तार से चर्चा की, जिससे अमूल्य जानकारियां प्राप्त हुईं और भविष्य के लिए आशाजनक प्रयासों की नींव रखी गई।

(Udaipur Kiran) / सतिंदर धलारिया

Most Popular

To Top