Madhya Pradesh

नरसिंहपुरः बच्चों को पोलियो की दवा पिलाकर हुआ राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान का शुभारंभ

राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान का शुभारंभ

नरसिहंपुर, 8 दिसंबर (Udaipur Kiran) । राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान का शुभारंभ रविवार को नरसिंहपुर जिले में विधायक विश्वनाथ सिंह पटेल व महेन्द्र नागेश, कलेक्टर शीतला पटले सहित अन्य जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों ने जिला चिकित्सालय नरसिंहपुर में जन्म से लेकर पांच वर्ष तक के बच्चों को पोलियो की दवा पिलाकर किया। इस दौरान पूर्व राज्यमंत्री जालम सिंह पटेल, जिला पंचायत सीईओ दलीप कुमार, डॉ. अनंत दुबे, सुनील कोठारी, बबीता जाट ने भी बच्चों को पोलियो रोधी दवा पिलाई। सिविल अस्पताल गाडरवारा में नगर पालिका अध्यक्ष शिवकांत मिश्रा, रोटरी क्लब, रोगी कल्याण समिति की सदस्य बसंती पालीवाल ने बच्चों को पोलियो की दवा पिलाकर शुभारंभ किया।

दरअसल, राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान के तहत जिले में 8 से 10 दिसम्बर 2024 तक जन्म से लेकर 5 वर्ष तक के बच्चों को पोलियो रोधी दवा पिलाई जायेगी। शासन द्वारा एक लाख 70 हजार 329 बच्चों को पल्स पोलियो की दवा पिलाने का लक्ष्य दिया गया है। अभियान के अंतर्गत जिले में कुल 1335 टीमें गठित की गई हैं। इनमें 2670 सदस्य, 43 मोबाइल टीम व 51 ट्राजिट टीम बनाई गई है। राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान के तहत पहले दिन 8 दिसम्बर को बूथ पर और 9 एवं 10 दिसम्बर को घर- घर जाकर बच्चों को पोलियो की दवाई पिलाई जायेगी। एक भी बच्चा पोलियो की खुराक से वंचित न रहे, इसके लिए मोबाइल दल घुम्मकड़ आबादी तथा बंजारा बस्ती, ईट भट्टा, सुगर मिल, गुड़ भट्टी, निर्माणधीन, मजदूर परिवार आदि सुदूर स्थलों में जाकर बच्चों को पोलियो रोधी दवा पिलाई जा रही है।

शुभारंभ अवसर पर सीएमएचओ डॉ. एपी सिंह, सिविल सर्जन डॉ. जीसी चौरसिया, डीएचओ 01 डॉ. एआर मरावी, जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. सुनील पटैल, एसएनसीयू प्रभारी डॉ. संदीप पटैल, डॉ. देवेन्द्र रिपुदमन एवं स्वास्थ्य के सभी अधिकारी- कर्मचारी एवं पैरामेडिकल स्टाफ मौजूद था।

जनप्रतिनिधियों ने पिलाई बच्चों को पोलियो रोधी दवा

राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान के शुभारंभ अवसर पर विधायक विश्वनाथ सिंह पटेल ने ग्राम रीछा के शासकीय प्राथमिक शाला में जन्म से लेकर 5 वर्ष तक के बच्चों को पोलियो रोधी दवा पिलाई। विधायक महेन्द्र नागेश ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र गोटेगांव में 5 वर्ष तक के बच्चों को पोलियो की दवा पिलाई।

(Udaipur Kiran) तोमर

Most Popular

To Top