Madhya Pradesh

नरसिंहपुरः मंत्री पटेल ने किया ग्राम केरपानी में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र भवन का भूमिपूजन

नरसिंहपुरः मंत्री पटेल ने किया ग्राम केरपानी में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र भवन का भूमिपूजन

– डेढ़ करोड़ रुपये से अधिक की राशि से बनेगा स्वास्थ्य केन्द्र

नरसिहंपुर, 10 जनवरी (Udaipur Kiran) । प्रदेश के पंचायत एवं ग्रामीण विकास व श्रम मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल ने शुक्रवार को जिले के ग्राम केरपानी में एक करोड़ 59 हजार रुपये की लागत से बनने वाले नवीन प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र भवन का भूमिपूजन किया। कार्यक्रम के पहले मंत्री पटेल सहित अन्य विशिष्ट जनप्रतिनिधियों ने केरपानी में बुंदेला क्रांति के महानायक राजा हिरदे शाह, मदनपुर के राजा डेलन शाह, दीवान गजराज सिंह लोधी, मेहरबान सिंह लोधी, ढीलवार के राजा नरवर शाह की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया।

भूमिपूजन स्वास्थ्य केन्द्र के कार्यक्रम में पूर्व राज्य मंत्री जालम सिंह पटेल ने कहा कि प्रदेश सरकार लगातार बेहतर स्वास्थ्य सेवाएँ देने के लिए प्रतिबद्ध है। स्वास्थ्य सुविधाओं का विस्तार पहुंच शहरी क्षेत्रों के साथ- साथ ग्रामीण क्षेत्रों में किया जा रहा है। इसी कड़ी में केरपानी में नवीन स्वास्थ्य केन्द्र के बनने से क्षेत्र की बड़ी आबादी को स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ मिलेगा। स्वास्थ्य केन्द्र में महिला एवं पुरुष के अलग- अलग वार्ड होंगे। यहाँ चिकित्सकों और स्टाफ के लिये आवासीय क्वार्टर का भी निर्माण होगा। स्वास्थ्य केंद्र का निर्माण पूरी गुणवत्तापूर्ण तरीक़े से किया जायेगा। लगभग डेढ़ साल की अवधि में भवन निर्माण कार्य पूर्ण होगा।

भूमिपूजन कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष ज्योति नीलेश काकोड़िया, महंत प्रीतमपुरी, अन्य जनप्रतिनिधि, सीएमएचओ डॉ. एसएस ठाकुर, बीएमओ, स्वास्थ्य विभाग का अमला और ग्रामीणजन मौजूद थे।

(Udaipur Kiran) तोमर

Most Popular

To Top