Madhya Pradesh

नरसिंहपुरः राज्य स्तरीय हॉकी प्रतियोगिता के समापन कार्यक्रम में शामिल हुए मंत्री पटेल

हॉकी प्रतियोगिता के समापन कार्यक्रम में शामिल हुए मंत्री पटेल
हॉकी प्रतियोगिता के समापन कार्यक्रम में शामिल हुए मंत्री पटेल

– नरसिंहपुर और उज्जैन के बीच खेले गये फाइनल मैच को देखा

नरसिहंपुर, 12 दिसंबर (Udaipur Kiran) । प्रदेश के पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल गुरुवार को नरसिंहपुर हॉकी स्टेडियम में स्व. मणिनागेन्द्र सिंह की स्मृति में आयोजित राज्य स्तरीय हॉकी प्रतियोगिता के समापन कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। गत 8 दिसम्बर से 12 दिसम्बर तक चले इस प्रतियोगिता के अंतिम दिन फाइनल मैच नरसिंहपुर और उज्जैन के बीच खेला गया, जिसमें नरसिंहपुर की टीम ने उज्जैन को 4- 3 से हराया। अतिथियों ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया।

मंत्री पटेल व अन्य अतिथियों ने विजेता एवं उप विजेता टीम, निर्णायकों, सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों को सम्मानित भी किया। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष ज्योति नीलेश काकोड़िया, विधायकद्वय विश्वनाथ सिंह पटेल एवं महेन्द्र नागेश, पूर्व राज्यमंत्री जालम सिंह पटेल, पूर्व राज्यसभा सांसद कैलाश सोनी, पूर्व विधायक एनपी प्रजापति व संजय शर्मा मंचासीन थे।

कार्यक्रम में मंत्री पटेल ने कहा कि खेल के मैदान में खिलाड़ियों को खेलता देख एक अलग ही अनुभूति मिलती है। आज नरसिंहपुर हॉकी अकादमी, खिलाड़ियों एवं निर्णायकों ने जिस बेहतरीन तरीके से कार्यक्रम को सफल बनाया है, इसके लिए सभी को बधाई। मंत्री पटेल ने हॉकी स्टेडियम नरसिंहपुर के बारे में बताते हुए कहा कि इस मैदान पर उन्होंने भारत और फ्रांस के बीच खेले गये हॉकी मैच को देखा था। अच्छा खेल व खिलाड़ी समाज पैदा करता है। सरकार सिर्फ उन्हें साधन मुहैया करा सकती है। आज इस आयोजन में सभी राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों ने शिरकत की। यह संदेश देता है कि हमें दलीय भावना से दूर रहकर एकजुटता के साथ खेलों को प्रोत्साहन देना चाहिये। मैं अक्सर कहता हूं कि सच्चे अभिभावक की पहचान है कि जो कष्ट उन्होंने अपने जीवन में भोगे हैं, वह कष्ट उनके बच्चे न भोगें। आज जिस खिलाड़ी भावना से खिलाड़ियों ने खेल का प्रदर्शन किया, वह वाकई काबिले तारीफ है। दोनों टीमों के खिलाड़ियों को बधाई एवं शुभकामनायें। आज हम यह संकल्प लेकर जायें कि इस तरह के आयोजन निरंतर प्रतिवर्ष होते रहें और बेहतर से बेहतर सुविधायें खिलाड़ियों को दे सकते हैं, वह देने का प्रयास करेंगे।

विधायक विश्वनाथ सिंह पटेल ने कहा कि दोनों टीमों को बधाई। एक टीम विजेता बनी है और एक उपविजेता। जो टीम जीत नहीं पाई है वह सबक लें और अपने खेल को बेहतर बनाने का प्रयास करें। एक दिन जीत अवश्य मिलेगी। पूर्व सांसद कैलाश सोनी ने कहा कि इस जिले का हॉकी के प्रति समर्पण कई वर्षों से रहा है। राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर पर जिले का नाम करने वाले खिलाड़ी इसी मैदान से निकले हैं। बहुत ही कम संसाधन में खेले जाने वाला यह खेल है। फाईनल मैच में जो टीम हारी है, उसे दुखी होने की जरूरत नहीं है, वे अपनी कमियों को सुधारें और उम्दा प्रदर्शन करें।

अतिथियों द्वारा किया गया खिलाड़ियों को सम्मानित

समापन कार्यक्रम में मंत्री पटेल व अन्य अतिथियों द्वारा प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को ट्राफी, स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। स्व. कृष्ण कुमार चौबे की स्मृति में सर्वश्रेष्ठ प्लेयर (सबसे कम आयु) का खिताब नरसिंहपुर के मोहित महोबिया को मिला। स्व. हकीम मासाब की स्मृति में सर्वश्रेष्ठ गोल कीपर उज्जैन के खिलाड़ी सुदर्शन, सर्वश्रेष्ठ डिफेंडर उज्जैन के कुलदीप, सर्वश्रेष्ठ फारवर्ड नरसिंहपुर के शाहिल दास, बेस्ट स्कोरल नरसिंहपुर के अमन साहू, बेस्ट सेंटर हॉफ नरसिंहपुर के सुशील को दिया गया। उप विजेता टीम उज्जैन को 21 हजार रुपये और ट्राफी व विजेता टीम नरसिंहपुर को 31 हजार रुपये की राशि व ट्राफी प्रदान की गई। कार्यक्रम के पूर्व मंत्री पटेल व अन्य अतिथियों ने स्व. मणिनागेन्द्र सिंह के छायाचित्र पर पुष्प अर्पित किये और दोनों टीमों के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया।

जनप्रतिनिधियों ने प्राप्त किया प्रकृति परीक्षण सर्टिफिकेट

पंचायत एवं ग्रामीण विकास विकास मंत्री प्रहलाद सिंह ने गुरुवार को स्वयं देश का प्रकृति परीक्षण किया। इसके अलावा विधायक विश्वनाथ सिंह पटेल, पूर्व राज्यमंत्री जालम सिंह पटेल, पूर्व राज्यसभा सांसद कैलाश सोनी और अन्य जनप्रतिनिधियों ने भी देश का प्रकृति परीक्षण कर सर्टिफिकेट प्राप्त किये और आम नागरिकों को संदेश दिया। यह अभियान आयुष विभाग द्वारा चलाया जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने संविधान दिवस से शुरू कर 25 दिसम्बर तक चलाया जायेगा।

मंत्री पटेल ने कहा कि यह प्रकृति परीक्षण हमें अपने आपको स्वस्थ रखने, खानपान और बीमारियों के संबंध में सही जानकारी प्रदान करता है। हम जिस प्रकृति के हैं, हमें उसके अनुसार अपनी चिकित्सा करने में मदद मिलती है। यह ऑनलाइन प्रकृति परीक्षण किया जाता है, जिसके माध्यम से आपकी शारीरिक, मानसिक, आदतों आदि सभी जानकारी देता है। इससे जन्म से ही आपकी प्रकृति के बारे में पता चल जाता है। यह ऑनलाइन ही एक सर्टिफिकेट जनरेट होता है, जिस पर आपकी प्रकृति मेंशन रहती है। इसका उद्देश्य कई गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड भी बनाना है। यह ज्ञान लोगों में बेहतर स्वास्थ्य और रोगों की रोकथाम के लिए जीवन शैली आहार और व्यायाम दिनचर्या को अपने में सक्षम बनाता है। यह बताता है कि आयुर्वेद स्वस्थ जीवन के आधारशिला है। इस दौरान जिला आयुष अधिकारी सुरत्ना‍ सिंह चौहान मौजूद थी।

(Udaipur Kiran) तोमर

Most Popular

To Top