Madhya Pradesh

नरसिंहपुरः चित्रकलां, मेहंदी और पोस्टर के माध्यम से दिया गया जल संरक्षण का संदेश

नरसिंहपुरः चित्रकलां, मेहंदी और पोस्टर के माध्यम से दिया गया जल संरक्षण का संदेश
ग्राम राखी भैंसा में आयोजित हुई जल संगोष्ठी

नरसिहंपुर, 20 अप्रैल (Udaipur Kiran) । जल गंगा संवर्धन अभियान जिले में 30 जून तक निरंतर चलाया जा रहा है। अभियान के अंतर्गत अंतर्गत जल संरचनाओं का निर्माण व पुरानी जल संरचनाओं की साफ- सफाई, ग्राम चौपाल, रंगोली प्रतियोगिता, जल संवाद, संगोष्ठी, रैली, शपथ, दीवार लेखन आदि के कार्य निरंतर किये जा रहे हैं। इस कार्य में जहां जनप्रतिनिधि, अधिकारी- कर्मचारी, मप्र जनअभियान परिषद नरसिंहपुर की संस्थाओं के अलावा आम नागरिक भी अपनी सहभागिता स्वेच्छा से निभा रहे हैं।

इसी क्रम में रविवार को मप्र जनअभियान परिषद नरसिंहपुर के तत्वाधान में परिषद द्वारा संचालित मुख्यमंत्री सामुदायिक नेतृत्व क्षमता विकास कार्यक्रम के अंतर्गत सामाज कार्य में स्नातक एवं स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम एक्सीलेंस स्कूल चांवरपाठा की छात्र- छात्राओं के बीच प्रतियोगिता आयोजित की गई। रंगोली और पेंटिंग के माध्यम से लोगों को जल का महत्व बताया गया। वहीं छात्राओं ने अपने हाथों में मेहंदी लगाकर लोगों को जल गंगा संवर्धन अभियान से जुड़ने के लिए प्रेरित किया।

ग्राम राखी भैंसा में आयोजित हुई जल संगोष्ठी

वहीं, जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत मप्र जनअभियान परिषद नरसिंहपुर के तत्वाधान में रविवार को विकासखंड गोटेगांव की नवांकुर संस्था अकोला द्वारा ग्राम राखी भैंसा में जल संगोष्ठी आयोजित की गई। इस दौरान ग्रामीणों को जल के महत्व व उसके समुचित उपयोग के साथ जल संरक्षण व संवर्धन के लिए प्रेरित किया।

नवांकुर संस्था अकोला के अध्यक्ष सोबरन सिंह लोधी ने ग्रामीणों को बताया कि राज्य शासन के निर्देशानुसार जिले में चलाये जा रहे जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत जिले की 30 नवांकुर संस्थाओं द्वारा जल संरक्षण व संवर्धन के लिए लगातार कार्य किये जा रहे हैं। विकासखंड समन्वयक प्रतीक दुबे ने कहा कि अभियान के दौरान पुरानी जल संरचनाओं की साफ-सफाई व जीर्णोद्धार के साथ- साथ नवीन जल संरचनाओं का निर्माण का कार्य किया जा रहा है। इसके अलावा लोगों को जागरूक करने के लिए दीवार लेखन, रंगोली, विभिन्न प्रतियोगितायें, जल चौपाल, संगोष्ठी आदि गतिविधियों 30 जून तक निरंतर आयोजित किये जा रहे हैं। इस अवसर पर नवांकुर संस्था के अध्यक्ष, सचिव, प्रस्फुटन समितियों के सदस्य और ग्रामीणजन मौजूद थे।

(Udaipur Kiran) तोमर

Most Popular

To Top