Madhya Pradesh

नरसिंहपुरः कलेक्टर ने किया जिला चिकित्सालय नरसिंहपुर का औचक निरीक्षण, वार्डों का लिया जायजा

नरसिंहपुरः कलेक्टर ने किया जिला चिकित्सालय नरसिंहपुर का औचक निरीक्षण, वार्डों का लिया जायजा

नरसिहंपुर, 2 मई (Udaipur Kiran) । कलेक्टर शीतला पटले ने शुक्रवार को जिला चिकित्सालय नरसिंहपुर का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने अस्पताल के विभिन्न वार्डों में जाकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। कलेक्टर ने यहां जिला चिकित्सालय में आयुष्मान कक्ष, आईसीयू वार्ड, बच्चा वार्ड, चाइल्ड नर्सरी वार्ड, सेन्ट्रल लैब का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने मेटरनिटी वार्ड में भर्ती प्रसव पूर्व एवं प्रसव के पश्चात महिलाओं से स्वास्थ्य व पोषण शिशु, स्वास्थ्य एवं पोषण की जानकारी ली।

उन्होंने चिकित्सकों को समय- समय पर ओपीडी के लिए सुनिश्चित कराने के निर्देश दिये। चिकित्सालय में दवाईयां एवं अन्य उपकरण के लिए उचित संधारण करने और अस्पताल के वार्डों व अस्पताल में पर्याप्त साफ- सफाई और दवाईयों का वितरण समय पर करने के निर्देश दिये। पीआईसीयू में ब्लड स्पेसिफिकेशन और मैटरनिटी विंग को विकसित करने और किचिन एवं डाइटरी सेवाओं द्वारा समय पर भोजन वितरण की जानकारी ली। ग्रीष्मऋतु को देखते हुए वार्डों में मरीजों के लिए कूलरों की संख्या बढ़ाने के निर्देश भी निरीक्षण के दौरान दिये।

निरीक्षण के दौरान सीईओ जिला पंचायत दलीप कुमार, सीएमएचओ डॉ. एसएस ठाकुर, सिविल सर्जन डॉ. जीसी चौरसिया, आरएमओ डॉ. राहुल नेमा, अस्पताल प्रबंधक, अन्य अधिकारी- कर्मचारी सहित अस्पताल का स्टॉफ मौजूद था।

कलेक्टर ने अस्पताल में पर्याप्त साफ- सफाई, दवाईयों की उपलब्धता और अन्य जानकारी ली। उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार के मरीज एवं उनके परिजनों को असुविधा न हो सके। कलेक्टर ने इलाज कराने आये मरीजों से मिलने वाली स्वास्थ्य सुविधाओं के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने विभिन्न सुविधाओं और व्यवस्थाओं के संबंध में स्वास्थ्य विभाग से चर्चा कर आवश्यक निर्देश दिये। मरीजों के लिए उपलब्ध पलंग में बेडशीट निर्धारित दिवस के अनुसार बिछाई जाये।

(Udaipur Kiran) तोमर

Most Popular

To Top