नरसिंहपुर, 26 दिसंबर (Udaipur Kiran) । नरसिंहपुर जिले में लोकायुक्त पुलिस ने गुरुवार को मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. ए पी सिंह को 5 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ा है जिसमें एक महिला डॉक्टर से उसके साथ एक कंप्यूटर ऑपरेटर भी शामिल हैं।
डॉक्टर अपूर्वा श्रीवास्तव द्वारा पुलिस अधीक्षक जबलपुर को एक शिकायत की जिसमें उनके मुख्य चिकित्सा अधिकारी आशीष प्रकाश सिंह द्वारा छुट्टियों के निराकरण के बदले में 5000 की घूस देने की मांग की । यह मांग कंप्यूटर ऑपरेटर दीपिका नामदेव के माध्यम से की। पुलिस अधीक्षक संजय साहू के निर्देशन पर गुरूवार को आरोपित आशीष प्रकाश सिंह को 5000 लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा गया।
आरोपितों के विरुद्ध भ्रष्टाचार निवारण (संशोधन) अधिनियम 2018 की धारा-7,के अंतर्गत कार्यवाही की गई है।
इस दौरान उप पुलिस अधीक्षक सुरेखा परमार, इंस्पेक्टर भूपेंद्र कुमार दिवान, इंस्पेक्टर कमल सिंह उईके एवं लोकायुक्त जबलपुर का दल था।
हिन्दुस्थान समाचार/भागीरथ
—————
(Udaipur Kiran) / राजू विश्वकर्मा