Madhya Pradesh

नरसिंहपुरः यात्रियों से भरी बस तेंदूखेड़ा के पास खाई में गिरी, 10 यात्री घायल

नरसिंहपुरः यात्रियों से भरी बस तेंदूखेड़ा के पास खाई में गिरी

नरसिंहपुर, 4 मार्च (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के नरसिंहपुर जिले में तेंदूखेड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत दानेबाबा की पहाड़ी के पास मंगलवार शाम को यात्रियों से भरी बस बेकाबू होकर खाई में पलट गई। इस हादसे में 10 यात्री घायल हुए हैं, जिन्हें स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायलों में से चार की स्थिति गंभीर बताई जा रही है, जिन्हें इन्हें प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल नरसिंहपुर भेजा गया है।

जानकारी के अनुसार सिंह ट्रेवल्स बस जबलपुर से आकर ग्राम गंगई जा रही थी। प्रत्यक्ष दर्शियों के अनुसार, मंगलवार शाम 6.30 बजे तेंदूखेड़ा गाडरवारा सड़क मार्ग पर दाने बाबा की पहाड़ी पर सामने से आ रहे एक कंटेनर ने बस को कट मार दिया। मोड़ पर अचानक कट लगने से चालक घबरा गया। इससे बस अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी। हादसे के बाद यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस और एंबुलेंस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायलों को अस्पताल पहुंचाया। तेंदूखेड़ा पुलिस मामले की जांच कर रही है।

एसआई अनिल तिवारी ने बताया कि हादसे के बाद बस ड्राइवर फरार हो गया है। पुलिस चालक की तलाश के साथ-साथ कंटेनर के कट मारने की पुष्टि के लिए भी जांच कर रही है। हादसे में मठ्टूलाल नौरिया (60 वर्ष), तेंदूखेड़ा, वैजयंतीबाई खान (48 वर्ष), तेंदूखेड़ा, यशवंत लोधी (35 वर्ष), गंगई और सविता लोधी (24 वर्ष), गंगई गंभीर रूप से घायल हुए हैं, जिन्हें नरसिंपुर रेफर किया गया है। इइनके अलावा अन्य छह घायलों में प्रेमवती सिंह (65), टेकापार, शीलाबाई जाटव (36), टेकापार, राकेश लोधी (25), गंगई, मालती विश्वकर्मा (45), तेंदूखेड़ा, सोमपाल केवट (30) और पार्वतीबाई (28) साग शामिल हैं।

(Udaipur Kiran) तोमर

Most Popular

To Top