Haryana

शिक्षा के साथ सामाजिक कार्यों के लिए भी विद्यार्थियों को किया जा रहा प्रेरित : नरसी राम बिश्नोई

विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई

गुरु जंभेश्वर विश्वविद्यालय में दीक्षांत समारोह के मद्देनजर निकाली जाएगी

रोड सेफ्टी जागरूकता रैली

-कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई सोमवार सुबह हरी झंडी दिखाकर करेंगे रैली को

रवाना-

हिसार, 2 मार्च (Udaipur Kiran) । गुरु जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय

के कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई ने कहा कि विश्वविद्यालय में पढ़ाई के लिए आने वाले

युवाओं को शिक्षा के साथ सामाजिक कार्यों के लिए प्रेरित किया जा रहा है। इसके तहत

विश्वविद्यालय की एनएसएस, एनसीसी, रैडक्रॉस व अन्य संस्थाए समय-समय पर कार्यक्रम करती

रहती है।

कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई ने रविवार को बताया कि 10 मार्च को विश्वविद्यालय

का दीक्षांत समारोह आयोजित किया जाएगा। इसकी तैयारियां जोरों पर चल रही है। इसी के

मद्देनजर यूथ रेडक्रॉस इकाई की ओर से रोड सेफ्टी जागरूकता रैली का आयोजन किया जाएगा।

कुलपति ने कहा कि जागरूकता रैली का आयोजन एक सराहनीय प्रयास है। उन्होंने कहा कि आज

के समय में युवाओं को रोड सेफ्टी के प्रति जागरूक होने की आवश्यकता है। अधिक गति व

बिना हेलमेट के दो पहिया वाहन एवं बिना बेल्ट लगाए कार चलाने की वजह से प्रतिवर्ष हजारों

लाखों की संख्या में युवाओं एवं आम नागरिकों की जीवनलीला समाप्त हो जाती है।

कुलपति ने बताया कि एक सर्वे के अनुसार भारत में हर साल लगभग अस्सी हज़ार लोग

कार दुर्घटनाओं में अपनी जान गंवाते हैं। यह संख्या दुनिया भर में होने वाली सभी दुर्घटनाओं

का एक बड़ा हिस्सा है। ज़्यादातर समय, इन दुर्घटनाओं में ड्राइवर की भूमिका बहुत अहम

होती है। कई दुर्घटनाएँ इसलिए होती हैं क्योंकि ड्राइवर सावधान नहीं होते या उन्हें

सड़क पर सुरक्षित रहने के बारे में पर्याप्त जानकारी नहीं होती। इसलिए सड़क सुरक्षा

के बारे में सीखना उतना ही महत्वपूर्ण है जितना कि अन्य चीज़ों को जानना जो हमें सुरक्षित

रहने में मदद करती हैं।

विश्वविद्यालय के यूथ रेडक्रॉस इकाई के कार्यक्रम समन्वयक डॉ. महावीर प्रसाद

ने बताया कि विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. नरसीराम बिश्नोई सोमवार 3 मार्च को सुबह

जागरूकताा रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। जागरूकता रैली करते हुए

रैडक्रास वॉलिंटियर्स गुरु जंभेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के सिटी

गेट 3 से चलकर ऑटो मार्केट से होते हुए पड़ाव चौक से वापस गुरु जंभेश्वर यूनिवर्सिटी

के ओल्ड और न्यू कैंपस में युवाओं को सड़क सुरक्षा के बारे में जागरूक करेगें।

रैली

का मुख्य उद्देश्य सड़कों का इस्तेमाल करने वाले सभी लोग, जैसे ड्राइवर और पैदल चलने

वाले, सुरक्षित रहें। सड़क सुरक्षा के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी सांझा करके, लोगों

को सावधान रहना और दुर्घटनाओं से बचना सिखाना हैं। हमारा लक्ष्य यह सुनिश्चित करना

भी है कि हर साल होने वाली सड़क दुर्घटनाओं में कमी आए। यूथ रेडक्रॉस के फील्ड कोऑर्डिनेटर

सुरेंद्र श्योराण के मार्गदर्शन में यह रैली निकाली जाएगी।

(Udaipur Kiran) / राजेश्वर

Most Popular

To Top