Haryana

नारनौलः लक्ष्य निर्धारित कर विकसित भारत के निर्माण में योगदान करें युवाःअमित्व सेन

नेशनल साइंस सेंटर नई दिल्ली के दिनेश मलिक द्वारा प्रस्तुत कार्यक्रम।

नारनाैल, 28 फ़रवरी (Udaipur Kiran) । हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय (हकेवि) महेंद्रगढ़ में डॉ. सी.वी. रमन की स्मृति में राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के अवसर पर शुक्रवार को साइंस बिहाइंड मिरिकल्स और लिक्विड नाइट्रोजन शो व विशेषज्ञ व्याख्यान का आयोजन किया गया। विकसित भारत थीम पर आधारित इस कार्यक्रम में विशेषज्ञ वक्ता के रूप में सीएसआईआर नेशनल फिजिकल लेबोरेट्री नई दिल्ली के पूर्व प्रोफेसर अमित्व सेन गुप्ता मौजूद रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. टंकेशवर कुमार ने की।

प्रो. अमित्व सेन गुप्ता ने अपने संबोधन में नेविगेशन के आधारभूत सिद्धांत को प्रस्तुत करने के साथ-साथ आज के समय में इसकी उपयोगिता और इस क्षेत्र में जारी विभिन्न प्रयासों की ओर भी ध्यान आकर्षित करवाया। उन्होंने कहा कि अपना लक्ष्य निर्धारित कर इसके लिए मेहनत करें। विकसित भारत के निर्माण में युवा शक्ति की भूमिका बेहद महत्त्वपूर्ण है। आयोजन के दौरान नेशनल साइंस सेंटर नई दिल्ली के दिनेश मलिक व उनके सहयोगी सत्यवीर के द्वारा प्रस्तुत साइंस बिहाइंड मिरिकल्स और लिक्विड नाइट्रोजन शो आयोजन का मुख्य आकर्षण बने।

विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. टंकेशवर कुमार ने कहा कि आज हम डॉ. सी.वी. रमन को याद कर रहे हैं लेकिन यह भी विचार का विषय है कि भारत को फिर से नोबल पुरस्कार क्यों नहीं मिल सका है। हमें ऐसे उत्पादों कीे खोज करनी होगी जो रोजगार सृजन और विकास में मददगार साबित हों। जहां तक बात उल्लेखनीय नवाचार व अनुसंधान की है तो विचार कहीं भी, किसी के भी मन में उत्पन्न हो सकता है। कार्यक्रम के अंत में विभिन्न श्रेणियों के अंतर्गत विजेताओं को पुरस्कार वितरित किए गए। इस मौके पर विश्वविद्यालय के कुलसचिव प्रो. सुनील कुमार, विश्वविद्यालय की प्रथम महिला प्रो. सुनीता श्रीवास्तव, शोध अधिष्ठाता प्रो. पवन कुमार शर्मा आदि मौजूद रहे।

—————

(Udaipur Kiran) / श्याम सुंदर शुक्ला

Most Popular

To Top