Haryana

नारनौलःमतदाताओं को लकी ड्रा के माध्यम से मिलेंगे ढेरों इनामः मोनिका गुप्ता

जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त मोनिका गुप्ता

-‘म्हारा वोट म्हारी शान, जिला महेंद्रगढ़ का हर वोटर करेगा मतदान’

नारनौल, 30 सितंबर (Udaipur Kiran) । जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त मोनिका गुप्ता ने सोमवार को नागरिकों से आह्वान किया कि वे आने वाली 5 अक्टूबर को अपने मत का प्रयोग जरूर करें। जिला प्रशासन की ओर से नागरिकों को वोट डालने के लिए प्रोत्साहित करने के लिए नई पहल की गई है। जो नागरिक वोट डालने के बाद स्याही लगी उंगली के साथ सेल्फी लेकर अपनी फोटो अपलोड करेगा वह लकी ड्रा में शामिल होगा। लकी ड्रा में जिला निर्वाचन कार्यालय की ओर से इनाम दिए जाएंगे।

जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त ने सोमवार को बताया कि इस लकी ड्रा में भाग लेने के लिए जिला महेंद्रगढ़ की ऑफिशियल वेबसाइट पर लिंक दिया गया है। इसके अलावा यह लिंक डीसी महेंद्रगढ़ के सोशल मीडिया तथा डीआईपीआरओ के सोशल मीडिया पर भी लिंक शेयर किया गया है। उन्होंने बताया कि इस लिंक पर क्लिक करने के लिए जीमेल के माध्यम से इनाम के लिए आवेदन करना होगा। इसके लिए सबसे पहले आवेदक को अपना नाम, पिता का नाम, विधानसभा तथा मोबाइल नंबर आदि डिटेल भरनी है और उसके बाद मतदान करने के बाद उंगली पर स्याही लगी फोटो शेयर करनी है।

मतदान के दिन अपनी सेल्फी अपलोड करके लकी ड्रा में भाग लेकर स्मार्ट वाच, ईयरफ़ोन, मिक्सर ग्राइंडर और स्पोर्ट्स किट जैसे इनाम जीत सकते हैं। इनाम को सलेक्ट करने का ऑप्शन भी दिया गया है। डीसी ने बताया कि विधानसभा आम चुनाव में मतदाताओं को अपना वोट का प्रयोग करने के लिए लगातार विभिन्न माध्यमों से अपील की जा रही है। जिला महेंद्रगढ़ में ‘म्हारा वोट म्हारी शान, जिला महेंद्रगढ़ का हर वोटर करेगा मतदान’ का नारा दिया गया है। नुक्कड़ नाटकों के जरिए लोगों को जागरूक किया जा रहा है।

उन्होंने बताया कि पेरिस में आयोजित पैरा ओलंपिक में आर-2 महिला 10 मीटर एयर राइफल स्पर्धा में कांस्य पदक जीतकर वैश्विक खेल जगत में अपनी धाक जमाकर वतन लौटी मोना अग्रवाल को जिला प्रशासन द्वारा स्वीप अभियान का ब्रांड एंबेसडर बनाया गया है। उनका संदेश भी सोशल मीडिया पर शेयर किया जा रहा है, ताकि मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए अधिक से अधिक नागरिकों तक यह अपील पहुंचे।

—————

(Udaipur Kiran) / श्याम सुंदर शुक्ला

Most Popular

To Top