Haryana

नारनौलः शहरी सर्वेक्षण कार्यक्रम क्रांतिकारी कदमः ओमप्रकाश यादव

शहरी सर्वेक्षण कार्यक्रम के शुभारंभ अवसर पर ड्रोन डेमोंसट्रेशन देखते विधायक ओम प्रकाश यादव।

नारनाैल, 18 फ़रवरी (Udaipur Kiran) । नारनौल के विधायक ओम प्रकाश यादव ने कहा कि शहरी भूमि की सही पहचान करने के लिए राष्ट्रीय शहरी सर्वेक्षण कार्यक्रम क्रांतिकारी कदम साबित होगा। केंद्र व हरियाणा सरकार का लक्ष्य है कि जमीनी रिकॉर्ड पूरी तरह से डिजिटलाइज और जीआईएस मैप हो। इससे स्वामित्व रिकॉर्ड के विवाद कम होंगे और नागरिकों के संपत्ति के अधिकार मजबूत होंगे। ओम प्रकाश यादव मंगलवार को लघु सचिवालय में भूमि संसाधन विभाग की ओर से राष्ट्रीय शहरी सर्वेक्षण कार्यक्रम के पायलट प्रोजेक्ट के शुभारंभ अवसर पर संबोधित कर रहे थे। राष्ट्रीय स्तर पर मध्य प्रदेश से ग्रामीण विकास, कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इस पायलट प्रोजेक्ट का शुभारंभ किया। इस मौके पर उपायुक्त डॉ विवेक भारतीय, अतिरिक्त उपायुक्त डॉ आनंद कुमार शर्मा तथा नगर परिषद की चेयरपर्सन कमलेश सैनी भी मौजूद रहे।

ओम प्रकाश यादव ने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में चल रही हरियाणा सरकार का फोकस है कि जमीनी रिकॉर्ड का जल्द से जल्द डिजिटलीकरण किया जाए ताकि त्वरित और प्रभावी शहरी योजना बनाई जा सके। इसके अलावा इससे प्रॉपर्टी टैक्स कलेक्शन में सुधार होगा तथा शहरी निकायों की आर्थिक स्थिति भी मजबूत होगी, वहीं संपत्ति लेनदेन और ऋण प्राप्ति भी सरल होगी।

विधायक ने बताया जिला के निवासियों के लिए यह गर्व की बात है कि नारनौल शहर को इस पायलट प्रोजेक्ट में शामिल किया गया है। इस पायलट प्रोजेक्ट में हरियाणा के मानेसर तथा पंचकूला शहर को भी शामिल किया है। उन्होंने बताया कि नारनौल शहर में सर्वे आफ इंडिया तथा गरुड़ कंपनी इस कार्य को एक साल में पूरा करेंगी। इसके लिए 26 टीमें लगाई जाएंगी। इस पायलट प्रोजेक्ट में 26 राज्य और तीन केंद्र शासित प्रदेश शामिल हैं। इस मौके पर डीडीपीओ हरिप्रकाश बंसल, नगर परिषद के कार्यकारी अधिकारी दीपक गोयल तथा एक्सईएन सुंदर श्योराण के अलावा अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे।

—————

(Udaipur Kiran) / श्याम सुंदर शुक्ला

Most Popular

To Top