Haryana

नारनौलः धोखाधड़ी के मामले में जयपुर के दो युवा गिरफ्तार

पुलिस की गिरफ्त में युवा।

नारनाैल, 25 नवंबर (Udaipur Kiran) । साइबर पुलिस नारनौल ने धोखाधड़ी के मामले में दो युवकों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने टास्क पूरा करने का झांसा देकर 18 लाख रुपए का साइबर फ्रॉड किया है। दोनों आरोपी जयपुर राजस्थान से गिरफ्तार किए गए। पुलिस ने सोमवार को न्यायालय में पेश कर आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। पकड़े गए आरोपी की पहचान राजस्थान के जयपुर निवासी विनोद पिपलोदिया व संजय कुमावत के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपी से 20 हजार रुपए और विभिन्न बैंकों की 6 चेकबुक, 3 पासबुक, 9 एटीएम कार्ड बरामद किए हैं। ये आरोपी साइबर ठगों के साथ मिलकर फ्रॉड की राशि को विभिन्न खातों में भेजने का काम करते थे।

पीड़ित सुनील कुमार खैराना निवासी ने पुलिस को दी शिकायत में बताया है कि वह भारतीय सेना से सेवानिवृति है। 9 जुलाई को उसको टेलीग्राम पर ऑनलाइन वर्क के संबंध में एक मैसेज आया। इसके बाद उसके पास 12 जुलाई को एक वेबलिंक भेजा, जिसे क्लिक किया तो एक वेबसाइट खुल गई। उसने उनके बताए अनुसार वेबसाइट पर अपनी सभी जानकारी भरकर रजिस्ट्रेशन कर दिया। उसके बाद साइबर ठगों ने शिकायतकर्ता को एक ग्रुप ज्वाइन करवाया। जिसमें रोजाना वेबसाइट पर कुछ टास्क पूरे करने थे जिसके बदले वेबसाइट पर बने उसके अकाउंट में कुछ रुपए जमा हो गए। ऐसा करके आरोपियों ने पीड़ित से कुल 18 लाख रुपए की ठगी कर ली थी।

—————

(Udaipur Kiran) / श्याम सुंदर शुक्ला

Most Popular

To Top