Haryana

नारनौलः नांगल चौधरी व अटेली विस क्षेत्रों की पोलिंग पार्टियों को दिया प्रशिक्षण

नारनौल सभागार में नांगल चौधरी की पोलिंग पार्टियों को प्रशिक्षण देते अधिकारी।

नारनाैल, 20 सितंबर (Udaipur Kiran) । जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त मोनिका गुप्ता के मार्गदर्शन में शुक्रवार को नांगल चौधरी तथा अटेली विधानसभा क्षेत्र की पोलिंग पार्टियों को प्रशिक्षण दिया गया। जिला नगर आयुक्त महावीर प्रसाद ने नारनौल के सभागार में नांगल चौधरी विधानसभा क्षेत्र तथा अटेली विधानसभा क्षेत्र की पोलिंग पार्टियों को उन्हानी राजकीय महाविद्यालयों में जिला परिषद के सीईओ मनोज कुमार ने प्रशिक्षण दिया। 21 सितंबर को महेंद्रगढ़ की पोलिंग पार्टियों को राजकीय कालेज महेंद्रगढ़ में तथा नारनौल विधानसभा क्षेत्र की पोलिंग पार्टियों को राजकीय कालेज नारनौल के सभागार में प्रशिक्षण दिया जाएगा।

इस मौके पर पोलिंग पार्टियों को चुनावी प्रक्रिया के बारे में बारीकी से समझाया गया तथा उन्हें ईवीएम की हैंड ऑन ट्रेनिंग भी दी गई। उन्होंने कहा कि निष्पक्ष चुनाव करवाना जिला प्रशासन की पहली प्राथमिकता है। ऐसे में सभी पोलिंग पार्टियां तटस्थ रहकर कार्य करें। सभी पोलिंग पार्टियां हैंडबुक का अच्छी तरह से अध्यन करें। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जिला में निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण तरीके से चुनाव करवाना सबकी जिम्मेदारी है। उन्होंने प्रशिक्षण देते हुए कहा कि अपने मतदान केंद्र पर स्वतंत्र और निष्पक्ष मतदान सुनिश्चित करना पीठासीन अधिकारी सहित पूरी पोलिंग पार्टी की प्राथमिक जिम्मेदारी है।

मतदान केंद्र में कार्यवाही को नियंत्रित करने के लिए चुनाव कर्मियों को पूर्ण कानूनी शक्ति प्राप्त हैं। इसके लिए सभी पोलिंग पार्टियां अलर्ट होकर कार्य करें। उन्होंने बताया कि जिला महेंद्रगढ़ में कुल 772 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। इनमें 215 मतदान केंद्र अटेली, 220 महेंद्रगढ़, 155 नारनौल तथा 182 मतदान केंद्र नांगल चौधरी विधानसभा क्षेत्र में बनाए गए हैं। इस मौके पर एसडीएम कनीना अमित कुमार तथा एसडीएम नांगल चौधरी रमित यादव के अलावा अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

—————

(Udaipur Kiran) / श्याम सुंदर शुक्ला

Most Popular

To Top