Haryana

नारनौलः हकेवि में तीन दिवसीय भाभा डे उत्सव का हुआ समापन

हकेवि में भाभा डे उत्सव पर आयोजित कार्यक्रम में प्रमाणपत्र प्राप्त करते हुए प्रतिभागी।

नारनाैल, 24 दिसंबर (Udaipur Kiran) । हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय (हकेवि) महेंद्रगढ़ के होमी जे. भाभा छात्रावास में तीन दिवसीय ‘भाभा डे उत्सव’ का मंगलवार को समापन हो गया। इस कार्यक्रम का आयोजन भारतीय विज्ञान और प्रौद्योगिकी में डॉ. होमी जे. भाभा के योगदान को याद करने और विद्यार्थियों में सृजनात्मकता, टीम भावना व प्रतिस्पर्धात्मकता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से किया गया था। समापन समारोह में विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. टंकेशवर कुमार मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे। विश्वविद्यालय कुलपति ने भारतीय परमाणु कार्यक्रम के जनक होमी जे.भाभा के विज्ञान के क्षेत्र में के योगदान को याद करते हुए विद्यार्थियों को उनके कार्यों से सीख लेकर आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया।

आयोजन की शुरुआत में विश्वविद्यालय तीन दिवसीय इस आयोजन में वॉलीबॉल, बैडमिंटन, शतरंज और रस्साकशी खेलों का आयोजन किया गया। वॉलीबॉल व रस्साकशी में चार-चार टीमों ने, बैडमिंटन में 40 से अधिक प्रतिभागियों ने एकल और युगल श्रेणियों में, शतरंज प्रतियोगिता में 25 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया।

इसी क्रम में ‘माइंड मैटर्सः द भाभा एडिशन’ प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। इसके अलावा विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के माध्यम से गायन और नृत्य के माध्यम से अपनी कलात्मकता को प्रस्तुत किया। आयोजन में विभिन्न श्रेणियों के विजेताओं और आयोजन समिति के सदस्यों को प्रमाणपत्र प्रदान किए गए।

—————

(Udaipur Kiran) / श्याम सुंदर शुक्ला

Most Popular

To Top