Haryana

नारनौलः रक्तदान से बड़ा कोई महादान नहींः डॉ विवेक भारती

रक्तदाताओं को बैज लगाते डीसी डा विवेक भारती।

नारनाैल, 8 नवंबर (Udaipur Kiran) । नारनौल के मोहल्ला आदर्श नगर में शुक्रवार को पंडित जगदीश प्रसाद व्यास एवं अशोक कुमार व्यास की स्मृति में एक स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया। उपायुक्त डॉ विवेक भारती ने मुख्य अतिथि के तौर पर शिरकत कर रक्तदाताओं को बैज लगाकर रक्तदान कैंप का शुभारंभ किया। रक्तदान शिविर में 70 युवाओं द्वारा स्वेच्छा से रक्तदान किया।

उपायुक्त डॉ विवेक भारती ने कहा कि रक्तदान से बड़ा कोई महादान नहीं है। रक्तदान करने से शरीर में किसी प्रकार की कोई कमजोरी नहीं आती है। हमें समय-समय पर रक्तदान करते रहना चाहिए। हमारे द्वारा दिया गया रक्तदान किसी की जिंदगी बचाने के काम आता है। इस मौके पर डॉ एसपी सिंह ने कहा कि रक्त का कोई अन्य विकल्प नहीं है। इसलिए इस प्रकार के कार्यक्रम करने वाली संस्थाओं का विशेष महत्व होता है। इस मौके पर डॉ संगीता यादव, कृष्णा सोनी, दिनेश यादव मैनेजर आदि मौजूद रहे।

—————

(Udaipur Kiran) / श्याम सुंदर शुक्ला

Most Popular

To Top