
नारनाैल, 12 मार्च (Udaipur Kiran) । अटेली नगर पालिका चुनाव की बुधवार को हुई मतगणना में संजय गोयल चेयरमैन चुने गए। संजय गोयल ने 456 वोटों से जीत दर्ज की। उन्होंने कड़े मुकाबले में भुपेश गुप्ता को हराया। संजय गोयल के विजयी होने के बाद समर्थकों ने नवनिर्वाचित चेयरमैन को फूल-माला व पगड़ी पहनाकर विजयी जुलूस निकाला। इस मौके पर खूब गुलाल भी उड़ाया गया।
अटेली नगर पालिका के चेयरमैन पद के लिए पांच प्रत्याशी मैदान में थे लेकिन मुख्य मुकाबला संजय गोयल व भुपेश गुप्ता में था। जिसमें संजय गोयल ने 456 वोटों से जीत दर्ज की। संजय गोयल इससे पहले तीन बार निर्विरोध पार्षद मनोनीत हो चुके हैं। संजय गोयल से पहले उनके दादा गुलजारीलाल भी नपा चेयरमैन रह चुके हैं। अटेली नगर पालिका में कुल छह हजार तीन सौ 31 मतदाताओं में से इस बार चुनाव में चार हजार सात सौ 22 मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग किया। इस बार चुनाव में पांच प्रत्याशी चेयरमैन पद के लिए तथा 35 प्रत्याशी पार्षद पद के लिए मैदान में थे।
नगर पालिका के नए पार्षद के रूप में शर्मिला, अशोक कुमार, प्रेमलता, स्नेहलता, अनिल, मनीष, राकेश, अंशु गोयल, मुकेश, अलका, मनफूल व रामकिशन विजयी रहे। सबसे बड़ी जीत वार्ड नंबर एक में दर्ज की गई। जहां शर्मिला देवी ने 305 वोट हासिल कर दिप्ति कुमारी को 150 वोटों से पराजय किया। वहीं सबसे कम हार जीत का अंतर वार्ड नंबर नौ में रहा। जहां मुकेश जांगिड़ को 141 वोट तथा विजय मुदगिल को 139 वोट मिले। जिसके कारण हार जीत का अंतर मात्र दो वोट का रहा।
—————
(Udaipur Kiran) / श्याम सुंदर शुक्ला
