नारनाैल, 11 दिसंबर (Udaipur Kiran) । प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान के तहत जिला महेंद्रगढ़ को वर्ष.2025 को टीबी मुक्त बनाने का लक्ष्य है, ऐसे में सभी स्वास्थ्य अधिकारी स्क्रीनिंग व ट्रीटमेंट पर पूरा फोकस रखें। यह निर्देश बुधवार को अतिरिक्त उपायुक्त डा. आनंद कुमार शर्मा ने टीबी फॉर्म की जन भागीदारी बैठक में दिए।
डा. आनंद कुमार शर्मा ने स्पष्ट कहा कि टीबी उन्मूलन के लिए प्रधानमंत्री के जन भागीदारी अभियान को आगे बढ़ाया जाए। जिला में फिलहाल 1193 टीबी मरीजों का इलाज चल रहा है। उन्होंने कहा कि समाज व देश के प्रति चिकित्सकों की जिम्मेदारी अहम होती है। उन्होंने स्वास्थ्य अधिकारियों को स्पष्ट कहा कि अच्छा काम करने वालों को रिवॉर्ड दिया जाएगा। यदि इस मामले में कोई चिकित्सा अधिकारी लापरवाही करेगा तो उसके खिलाफ कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए की 15 दिन के अंदर टीबी के संबंध में समीक्षा बैठक लेंगे। उन्होंने कहा कि गोद लेने के लिए नागरिक निक्षय पोर्टल पर आनलाइन पंजीकरण करवा सकते हैं। इस कार्यक्रम में निक्षय योजना के तहत कोई भी नागरिक टीबी मरीज को गोद लेकर उसे प्रोटीन युक्त खाद्य सामग्री दे सकता है। किसी नागरिक द्वारा की गई यह छोटी सी मदद उस मरीज को इस बीमारी से निजात दिलाने में बहुत बड़ी मदद करती है। उन्होंने कहा कि दान व कर्म करना हमारी संस्कृति का हिस्सा है। ऐसे में स्वस्थ समाज के निर्माण में हर नागरिक अपनी भूमिका निभाए।
एसएमओ डॉ नवीन ने बताया कि टीबी मरीजों की सहायता करने के लिए कोई भी नागरिक निक्षय मित्र बन सकता है। इसके लिए एक पोर्टल बनाया गया है जिस पर वह किसी भी प्रकार की सहायता के लिए अपने आप को पंजीकृत करवा सकता है। इस कार्य के लिए सबसे पहले उसे कम्युनिटीसपोर्ट डॉट निक्षय डॉट इन पर जाना होगा। इसके बाद प्रधानमंत्री टीबी मुक्त अभियान पर क्लिक करना है। फिर निक्षय मित्र पंजीकरण फार्म भरने के बाद जिस मरीज की आप सहायता करना चाहते हैं उसका चयन करें। अंत में किस प्रकार की सहायता करना चाहते हैं उसका भी चयन करें। इस मौके पर एमओ व अनेक चिकित्सक मौजूद रहे।
—————
(Udaipur Kiran) / श्याम सुंदर शुक्ला