नारनाैल, 7 जनवरी (Udaipur Kiran) । हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय (हकेवि) महेंद्रगढ़ के जैव प्रौद्योगिकी विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो. रुपेश देशमुख को महाराष्ट्र विज्ञान अकादमी (एमएएस) का फेलो चुना गया है। मंगलवार को विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. टंकेशवर कुमार ने प्रो. रूपेश देशमुख को इस उपलब्धि पर बधाई दी और शैक्षणिक मौर्चे पर ऐसे सम्मानों की भूमिका को रेखांकित किया।
कुलपति ने विश्व की चुनौतियों का समाधान करने और शोध प्रयासों को स्थानीय सतत विकास लक्ष्यों के साथ संरेखित करने में वैज्ञानिक अकादमियों के महत्त्व पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि भारत के प्रत्येक राज्य में एमएएस जैसी विज्ञान अकादमी होनी चाहिए ताकि वैज्ञानिक गतिविधियों को बढ़ावा दिया जा सके।
प्रो. रूपेश देशमुख ने अपनी उपलब्धि का श्रेय विश्वविद्यालय कुलपति प्रो. टंकेशवर कुमार के सहयोग को देते हुए कहा कि विश्वविद्यालय कुलपति के नेतृत्व और मार्गदर्शन में संकाय सदस्यों और शोधार्थियों के लिए विश्व स्तरीय अनुसंधान सुविधाएं, अनुदान और प्रशिक्षण सुविधाएं उपलब्ध हो रही हैं। यहां बता दें कि महाराष्ट्र विज्ञान अकादमी (एमएएस) महाराष्ट्र राज्य के वैज्ञानिक और तकनीकी मुद्दों को निपटान हेतु एक प्रतिष्ठित संस्था है। यह विज्ञान और प्रौद्योगिकी को प्रोत्साहित करने और इस क्षेत्र में प्रमुख चुनौतियों को उजागर करने के लिए प्राधिकरणों को सिफारिशें प्रदान करती है। हकेवि के प्रो. पवन कुमार मौर्य ने इस अवसर पर स्कूल ऑफ इंटरडिसिप्लिनरी एंड एप्लाइड साइंसेज में चल रही शोध गतिविधियों के बारे में जानकारी दी और नवाचार और बहु.विषयक दृष्टिकोण के प्रति इसकी प्रतिबद्धता को रेखांकित किया।
—————
(Udaipur Kiran) / श्याम सुंदर शुक्ला