
नारनाैल, 25 अप्रैल (Udaipur Kiran) । हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय (हकेवि) महेंद्रगढ़ में प्रबंधन अध्ययन विभाग की प्रोफेसर सुनीता तंवर ने टेरेट्री एजुकेशन रिसर्च एंड टेक्नोलॉजी, रिपलब्लिक ऑफ मॉरिशस के सहयोग से फीनिक्स, मॉरिशस में आयोजित अंतर्राष्ट्रीय कार्यशाला में प्रतिभागिता की। इस कार्यशाला में ग्लोबल साउथ देशों के वैज्ञानिक, नीति-निर्माता और शिक्षाविदों ने भाग लिया। शुक्रवार को हकेवि कुलपति प्रो. टंकेशवर कुमार ने प्रो. सुनीता तंवर को बधाई दी। कुलपति ने वैश्विक मंच पर भारत का प्रतिनिधित्व करने के लिए उनकी सराहना भी की।
प्रो. सुनीता तंवर ने इस अंतर्राष्ट्रीय कार्यशाला में विज्ञान, प्रौद्योगिकी, इंजीनियरिंग और गणित के क्षेत्र में भारतीय महिलाओं के लिए संरचनात्मक रोडमैप विषय पर व्याख्यान प्रस्तुत किया। उन्होंने विज्ञान, प्रौद्योगिकी, इंजीनियरिंग और गणित के क्षेत्रों में महिलाओं के समक्ष आने वाली संरचनात्मक बाधाओं को रेखांकित किया तथा व्याख्यात्मक संरचनात्मक मॉडलिंग (आईएसएम) पद्धति के माध्यम से इन चुनौतियों के समाधान प्रस्तुत किया।
प्रो. सुनीता तंवर ने बताया कि एनएएम एस एंड टी सेंटर एक अंतर.सरकारी संगठन है। इसमें 47 देश पंजीकृत है। यह संगठन विकासशील देशों के बीच विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में सहयोग को बढ़ावा देने के लिए वर्ष 1989 में स्थापित किया गया था। यह केंद्र दक्षता निर्माण, वैज्ञानिक ज्ञान साझा करने और सतत विकास को बढ़ावा देने हेतु कार्यरत है। हकेवि कुलपति प्रो. टंकेशवर कुमार ने कहा कि प्रो. सुनीता तंवर की इस अंतरराष्ट्रीय कार्यशाला में भागीदारी न केवल उनकी शैक्षणिक उत्कृष्टता को दर्शाती है, बल्कि यह भारतीय अकादमिक जगत के लिए गौरव का विषय भी है।
—————
(Udaipur Kiran) / श्याम सुंदर शुक्ला
