नारनाैल, 17 दिसंबर (Udaipur Kiran) । जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एवं हरियाणा राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के जिला मिशन निदेशक मनोज कुमार ने मंगलवार को नारनौल बस स्टैंड पर प्रगतिशील स्वयं सहायता समूह की दुकान का उद्घाटन किया।
उन्होंने कहा कि हरियाणा राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत जिला में गरीब महिलाएं समूह से जुड़कर अपना स्वयं का रोजगार स्थापित कर रही हैं। इसी कड़ी में गांव बवानियां में भी प्रगतिशील स्वयं सहायता समूह बेहतर कार्य कर रहा है जो मोटे अनाज जैसे बाजरे के लड्डू, नमकीन, मटर, फाफड़े, दलिया, खिचड़ी व बिस्कुट सभी प्रकार के अचार कैंडी, आंवले का मुरब्बा सहित अनेक प्रकार के अचार, मसाले समूह की महिलाएं द्वारा हस्त निर्मित तैयार किए जाते हैं। उन्होंने कहा कि ये सभी हस्तनिर्मित सामान आज से बस स्टैंड नारनौल पर प्रगतिशील स्वयं सहायता समूह की दुकान पर उपलब्ध होगा। इससे समूह की महिलाओं को रोजगार भी मिलेगा तथा बस स्टैंड पर यात्रियों व अन्य लोगों को हस्त निर्मित मोटे अनाज के सभी प्रकार के उत्पाद आसानी से उपलब्ध हो जाएंगे। कार्यक्रम के दौरान जिला कार्यक्रम प्रबंधक शिखा राणा व उपस्थित एचएसआरएलएम ने गरीब परिवारों से समूह से जुड़ने के लिए अपना संगठन तैयार कर स्वरोजगार स्थापित करने के बारे में बताया। इस मौके पर बस स्टैंड इंचार्ज, राजेश एचएसआरएलएम अटेली खंड इंचार्ज मनोज कुमार व ललिता आदि मौजूद रहे।
—————
(Udaipur Kiran) / श्याम सुंदर शुक्ला