Haryana

नारनौलः पुलिस ने चाकू से हमला करने वाले दो आरोपी पकड़े

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी।

नारनाैल, 3 मई (Udaipur Kiran) । आपसी कहासुनी को लेकर मारपीट करने और चाकू से हमला करने के मामले में कार्रवाई करते हुए थाना अटेली की पुलिस टीम ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। शनिवार को आरोपियों को न्यायालय में पेश करने के बाद पुलिस द्वारा पूछताछ की जा रही है।

जानकारी के अनुसार पुलिस ने आरोपियों को नांगल मोड अटेली से पकड़ा है। आरोपियों की पहचान सैदपुर निवासी राहुल व मंजीत के रूप में हुई है। आरोपी नया बस स्टैंड अटेली पर मारपीट करने और चाकू से हमला करने की वारदात को अंजाम देने में शामिल थे। पुलिस द्वारा आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।

अटेली के गांव भोड़ी निवासी मनीष द्वारा थाना अटेली में दी शिकायत के अनुसार वह कॉलेज में पढ़ता है।

एक मई को वह अटेली कालेज में उसके दोस्त को बाइक पर एग्जाम दिलाने गया था जहां गेट पर उज्जवल व निक्की खड़े थे। जिन्होंने उनके बराबर से बाइक ले जाने पर एतराज जताया। इसी बात को लेकर बहस शुरू कर दी। इसके बाद वह शाम को अटेली नए बस स्टैंड से जब घर जा रहे थे तो उज्जवल, राहुल, मनजीत, शक्ति, नवीन, साहिल, अरूण व तीन-चार अन्य ने उनकी बाइक रोककर मारपीट शुरू कर दी। उनके पास लाठी/डंडे, रॉड व तेजधार चाकू थे। पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी थी और शनिवार को पुलिस टीम ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

—————

(Udaipur Kiran) / श्याम सुंदर शुक्ला

Most Popular

To Top