
नारनौल, 22 मार्च (Udaipur Kiran) । पीएम श्री राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय नांगल दर्गू में शनिवार को वार्षिक उत्सव समारोह बड़ी धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर गांव के सरपंच पूरणमल ने शिरकत की। कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय की प्राचार्य कैलाश यादव ने की विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए।
कार्यक्रम में संबोधित करते हुए सरपंच पूर्ण मल ने कहा कि यह हमारे क्षेत्र के लिए सौभाग्य की बात है कि सरकार ने जो पीएम श्री स्कूल बनाए हैं उनमें नांगल दर्गू की स्कूल भी शामिल है। उन्होंने गांव में पीएम श्री स्कूल बनाने के लिए केंद्र व हरियाणा सरकार का धन्यवाद किया। विद्यालय की प्राचार्य कैलाश यादव ने संबोधित करते हुए कहा कि पीएम श्री स्कूलों में इंफ्रास्ट्रक्चर और छात्रों से जुड़ी सभी सुविधाओं बेहतर किया है ताकि बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा दी जा सके। स्कूलों में आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध हैं। इन स्कूलों में स्मार्ट क्लासरूम, कंप्यूटर लैब, एकीकृत विज्ञान लैब, व्यावसायिक लैब/कौशल लैब आदि सुविधा उपलब्ध कराई जा रही हैं।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री स्कूल फ़ॉर राइज़िंग इंडिया (पीएम श्री) योजना का मकसद मौजूदा स्कूलों को बेहतर बनाना और राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 को लागू करना है। इस योजना के ज़रिए छात्रों को समावेशी और सुरक्षित माहौल में शिक्षा दी जाती है। साथ ही उन्हें 21वीं सदी के कौशल से लैस किया जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रतिस्पर्धा के इस युग में सरकारी स्कूलों में छात्र-छात्राओं की क्षमताओं को विकसित करने के लिए शिक्षा उन्हें ज्ञान, कौशल और समझ प्रदान करती है, जिससे वे समाज में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं। उन्होंने कहा कि शिक्षित बच्चे समाज के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं और अर्थव्यवस्था को मजबूत बनाते हैं। बच्चों को अच्छी गुणवत्ता वाली शिक्षा प्रदान करने के लिए अच्छी किताबें, शिक्षक और संसाधन उपलब्ध कराई जा रहे हैं।
पीएम श्री स्कूलों में कौशल विकास योजना लागू करके युवाओं को कौशल प्रशिक्षण देकर रोज़गार पाने में मदद की जा रही है। इस योजना के तहत युवाओं को कई तरह के क्षेत्रों में प्रशिक्षण दिया जाता है। उन्होंने कहा कि माता-पिता को बच्चों की शिक्षा में सक्रिय रूप से शामिल होना चाहिए और उन्हें प्रोत्साहित करना चाहिए।सरकारी स्कूलों में बच्चों को कई सुविधाएं मिलती हैं, जैसे कि मुफ्त शिक्षा, किताबें, यूनिफॉर्म, जूते, और दोपहर भोजन के अलावा बुनियाद व सुपर 100 में चयनित विद्यार्थियों को सरकार के द्वारा नीट एवं आईआईटी की निशुल्क कोचिंग दी जाती है।इस मौके पर उत्कृष्ट छात्र-छात्राओं को पारितोषिक देकर सम्मानित किया गया।
(Udaipur Kiran) / श्याम सुंदर शुक्ला
