Haryana

नारनौलः 47 हजार से अधिक साइकिलिस्ट ने कराया पंजीकरण, जिला महेंद्रगढ़ प्रदेश में नंबर वन

उपायुक्त डॉ विवेक भारती

-दूसरे नंबर पर रहा हिसार

नारनाैल, 6 अप्रैल (Udaipur Kiran) । युवाओं को नशे से बचाने की मुहिम के साथ राज्य के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने जिस साइक्लोथॉन को हिसार से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया था, वह सात अप्रैल को जिला के गांव बाघोत में पहुंचेगी। इस मौके पर सभी जनप्रतिनिधि तथा उपायुक्त डॉ. विवेक भारती सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहेंगे। साइकिलिस्ट का फूल मालाओं से स्वागत करेंगे। सात अप्रैल को बाघोत में महेंद्रगढ़ के विधायक कंवर सिंह यादव मौजूद रहेंगे। वहीं आठ अप्रैल को आईटीआई से विधायक ओम प्रकाश यादव यात्रा को रवाना करेंगे।

हरियाणा उदय आउटरीच कार्यक्रम के तहत प्रदेश को नशा मुक्त बनाने के उद्देश्य से ड्रग फ्री हरियाणा के तहत ‘एक साइकिल यात्रा नशा मुक्ति के नाम’ थीम पर आधारित इस साइकिल यात्रा को लेकर जिला महेंद्रगढ़ के साइकिलिस्ट में भारी उत्साह है। जिला के 47 हजार से अधिक साइकिलिस्ट ने इसके लिए पंजीकरण करवाया है। यह प्रदेश में सर्वाधिक है। दूसरे नंबर पर हिसार में 43 हजार पांच सौ 51 नागरिकों ने पंजीकरण कराया था। पहले दिन सात अप्रैल को साइक्लोथॉन.यात्रा बाघोत से चलकर नारनौल तक चलेगी। वहीं अगले दिन यानी आठ अप्रैल को आईटीआई नारनौल से रवाना होकर रेवाड़ी के लिए चलेगी।

उपायुक्त डॉ विवेक भारती ने बताया कि आगामी सात अप्रैल को साइक्लोथॉन जिला चरखी दादरी के गांव चिड़िया से जिला महेंद्रगढ़ के गांव बागोत में प्रवेश करेगी। यह साइक्लोथॉन बागोत से सेहलंग, मालड़ा, माजरा कला, माजरा खुर्द, महेंद्रगढ़, नांगल सिरोही व हुडिना से नारनौल में संपन्न होगी। अगले दिन आठ अप्रैल को सुबह आईटीआई नारनौल से बाछौद, खोड, सलीमपुर, चंदपुरा गांव से होते हुए रेवाड़ी जिला में प्रवेश करेगी।

(Udaipur Kiran) / श्याम सुंदर शुक्ला

Most Popular

To Top