Haryana

नारनौलः नशे से बर्बाद हो जाता है जीवनःशैलजा गुप्ता

नशा मुक्ति केंद्र में मरीजों से बातचीत करती सीजेएम शैलजा गुप्ता।

नारनाैल, 10 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव एवं मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी शैलजा गुप्ता ने गुरूवार को नशा मुक्ति केंद्रों, सेवा संस्था सीनियर सिटिजन होम व पुलिस लाइन नारनौल में सेफ हाउस का निरीक्षण किया। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव एवं मुख्य न्यायाधीश दंडाधिकारी शैलजा गुप्तों ने निजामपुर रोड स्थित बाल भवन में नशा मुक्ति केंद्र का दौरा कर मरीज से उनका हाल-चाल जाना। साथ ही उन्होंने नशे से होने वाले दुष्प्रभाव के बारे में विस्तार से जानकारी दी।

उन्होंने कहा कि नशे से न सिर्फ स्वास्थ्य खराब होता है बल्कि पैसे की बर्बादी व घर की भी बर्बादी होती है। इसलिए हमें जीवन में कभी भी नशा नहीं करना चाहिए और अपने सगे संबंधियों व आस.पड़ोस के लोगों को भी नशा न करने के बारे में प्रेरित करना चाहिए। उन्होंने बताया कि नारनौल के नशा मुक्ति केंद्र में इलाज बिल्कुल फ्री है। यह केंद्र 24 घंटे खुला रहता है। इसके बाद उन्होंने नागरिक अस्पताल में स्थित नशा मुक्ति केंद्र व पुलिस लाइन में सेफ हाउस का निरीक्षण कर साफ सफाई का जायजा लिया। सीजेएम शैलजा गुप्ता ने सेवा संस्था सीनियर सिटिजन होम नांगल चौधरी में बुजुर्गों से उनका हाल-चाल जाना।

—————

(Udaipur Kiran) / श्याम सुंदर शुक्ला

Most Popular

To Top