मेरी फसल-मेरा ब्यौरा, मुख्यमंत्री बागवानी बीमा योजना एवं अन्य योजनाओं की दी जानकारी
नारनाैल, 6 नवंबर (Udaipur Kiran) । बागवानी विभाग की ओर से बुधवार को खंड नांगल चौधरी के गांव कालबा में मेरी फसल मेरा ब्यौरा, मुख्यमंत्री बागवानी बीमा योजना एवं अन्य विभागीय योजनाओं की विस्तारित जानकारी देने के लिए किसान जागरूकता कैम्प का आयोजन किया गया। जिला उद्यान अधिकारी प्रेम यादव ने बताया कि मुख्यमंत्री बागवानी बीमा योजना के तहत फलों की खेती पर 40 हजार रूपए प्रति एकड़ व सब्जियों पर 30 हजार रूपए प्रति एकड़ का बीमा किया जाएगा।
इसके लिए किसान को फलों की खेती पर एक हजार प्रति एकड़ एवं सब्जियों व मसालों पर 750 रूपए प्रति एकड़ का प्रीमियम भुगतान करना होगा। इस योजना का लाभ लेने के लिए एमबीबीवाई डॉट एचओआरटी हरियाणा डॉट जीओवी डॉट इन पर बागवानी फसलों का पंजीकरण करा सकते हैं। उन्होंने कहा कि इस जागरूकता कैंप का मुख्य उद्देश्य सरकार द्वारा चलाई जा रही विभाग की योजनाओं के बारे में किसानों को तकनीकी जानकारी देना है ताकि किसान ज्यादा से ज्यादा विभागीय योजनाओं का लाभ ले सकें। उन्होंने कहा कि बागवानी से संबंधित किसी भी योजना का लाभ लेने के लिए मेरी फसल मेरा ब्यौरा पोर्टल पर पंजीकरण करवाना अनिवार्य है।
इन योजनाओं का लाभ लेने के लिए मेरी फसल मेरा ब्यौरा पोर्टल पर पंजीकरण होना अनिवार्य है। आवेदन के लिए एचओआरटी डॉट जीओवी डॉट इन पर पंजीकरण करवाया जा सकता है। अनुदान पहले आओ.पहले पाओ के आधार पर प्रदान किया जाएगा। इस सम्बन्ध में अन्य किसी जानकारी के लिए संबंधित ब्लॉक उद्यान विकास अधिकारी कार्यालय में संपर्क कर सकते हैं। इस मौके पर नांगल चौधरी उद्यान विकास अधिकारी अनीता, कृषि विज्ञान केन्द्र से वरिष्ठ वैज्ञानिक डा. राजपाल ने किसानों को बागवानी फसलों में निमाटोड की रोकथाम के लिए की जाने वाली गतिविधियों के बारे में अवगत करवाया।
—————
(Udaipur Kiran) / श्याम सुंदर शुक्ला