-प्रदेश के 50 लाख से ज्यादा लोग सहकारिता के साथ जुड़े
नारनाैल, 25 दिसंबर (Udaipur Kiran) । हरियाणा के सहकारिता मंत्री डॉ अरविंद कुमार शर्मा ने कहा कि आने वाले समय में सहकारिता के क्षेत्र में हरियाणा नई ऊंचाइयों को छूएगा। प्रदेश के हर गांव में समिति पंजीकृत करवाई जाएंगी। अरविंद शर्मा बुधवार को सुशासन दिवस पर आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम के बाद पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि प्रदेश स्तर पर सहकारिता विभाग की ओर से जागरूकता कार्यक्रम चलाया जा रहा है ताकि अधिक से अधिक लोग सहकारिता के साथ जुड़कर अपनी आजीविका शुरू करें। उन्होंने कहा कि आज प्रदेश में 33 हजार सोसाइटी पंजीकृत हैं। वहीं प्रदेश के 50 लाख से ज्यादा लोग सहकारिता के साथ जुड़े हुए हैं। आने वाले समय में गांव में और अधिक समिति खोली जाएगी तथा पैक्स भी खोले जाएंगे।
उन्होंने कहा कि हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में सरकार विकसित भारत के चार स्तम्भ युवा, किसान, महिलाओं व गरीबों के कल्याण के लिए निरंतर कार्य कर रही है। किसानों के कल्याण के लिए लगातार नई योजनाएं क्रियान्वित की जा रही हैं। महिलाओं को स्वयं सहायता समूह के माध्यम से आत्मनिर्भर व सशक्त बनाया जा रहा है। हरियाणा सरकार द्वारा किसानों की 24 फसलों को न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) पर खरीदने का निर्णय लिया गया है। उन्होंने कहा कि सरकार ने पिछड़े वर्गों के लिए क्रीमीलेयर की वार्षिक आय सीमा 6 लाख रुपये से बढ़ाकर 8 लाख रुपये की है। उन्होंने कहा कि सरकार ने चिरायु-आयुष्मान योजना के तहत हर परिवार को 10 लाख रुपये की मुफ्त इलाज सुविधा प्रदान की है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में 70 वर्ष से अधिक आयु के हर व्यक्ति चाहे वह किसी भी आय वर्ग का हो 5 लाख रुपये की मुफ्त इलाज सुविधा प्रदान करने की घोषणा की है। इसे हरियाणा में भी लागू करने का निर्णय लिया है। उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार का संत कबीर, संत रविदास और बाबा साहेब अंबेडकर जैसे समाजिक. सांस्कृतिक प्रतीकों के विचारों को प्रचारित करने के लिए प्रमुख शहरों में समरसता विरासत केंद्र स्थापित करने का भी संकल्प है।
—————
(Udaipur Kiran) / श्याम सुंदर शुक्ला