Haryana

नारनौलः हरियाणा सरकार 2625 रुपए प्रति क्विंटल पर खरीद रही बाजराः मोनिका गुप्ता

नारनौल अनाज मंडी में लोडिंग करते मजदूर।

-नारनौल में अब तक 98149.6 मीट्रिक टन बाजरे की हुई खरीद

नारनाैल, 23 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । जिला महेंद्रगढ़ की विभिन्न मंडियों में खरीफ फसल की सरकारी खरीद सुचारू रूप से जारी है। हरियाणा सरकार किसानों का बाजरा न्यूनतम समर्थन मूल्य 2625 रुपए प्रति क्विंटल पर खरीद रही है। किसानों को खरीद के संबंध में समय-समय पर सही सूचना दी जा रही है। जिन किसानों ने मेरी फसल मेरा ब्यौरा पर पंजीकरण करवाया था, उन किसानों का बाजरा न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीदा जा रहा है।

उपायुक्त मोनिका गुप्ता ने बुधवार को उपरोक्त जानकारी देते हुए बताया कि जिला की सभी मंडियों में किसानों की सहूलियत के लिए हेल्प डेस्क भी स्थापित किए गए हैं। गेट पास के लिए भी उचित व्यवस्था की गई है। इस बार किसानों की सहूलियत के लिए पोर्टल भी जारी किया गया है जिस पर किसान खुद भी अपना गेट पास जारी कर सकते हैं।

उपायुक्त ने बताया कि जिला में हरियाणा वेयरहाउस तथा हैफेड की ओर से बाजरे की खरीद की जा रही है। 22 अक्टूबर को 2575.35 मीट्रिक टन बाजरे की आवक हुई। जिला में अब तक 98149.6 मीट्रिक टन बाजरा खरीदा जा चुका है। उन्होंने बताया कि 22 अक्टूबर को नारनौल अनाज मंडी में 566, अटेली में 471.45, नांगल चौधरी में 187, महेंद्रगढ़ में 324.9, कनीना में 826 व सतनाली में 200 मीट्रिक टन बाजरे की आवक हुई। उन्होंने बताया कि जिला में अब तक 75497.6 मीट्रिक टन बाजरे का उठान हो चुका है। जिला की सभी मंडियों में 77 फ़ीसदी उठान हो चुका है। सभी मंडियों में राज्य सरकार के निर्देश अनुसार सभी प्रकार की मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाई गई हैं।

(Udaipur Kiran) / श्याम सुंदर शुक्ला

Most Popular

To Top